
हाथों में हथियार लेकर डांस करते युवा
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
बर्थ डे पार्टी में तमंचे पे डिस्को गाने पर हाथों में हथियार लेकर वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए अलीगढ़ के डीएसओ कंपाउड रास्ते पर मैन रोड से करीब 50 से 60 कदम पर दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। उनसे अवैध तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं।
15 फरवरी को अभियुक्तों का बर्थ-डे पार्टी के दौरान तमंचे लेकर डांस करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने 20 फरवरी को डीएसओ कंपाउड रास्ते पर मैन रोड से मुखबिर की सूचना पर बन्नादेवी थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय रहमान चौक निवासी शाहीनूर पुत्र रहीस और मछली वाली गली राहत कजे का मकान निवासी आदिल पुत्र मोजिब रहमान को गिरफ्तार किया है। उनसे दो अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया।