तकिए के नीचे जाकर छिपा कोबरा, फुंकार सुनकर बिस्तर पर सो रही महिला के उड़े होश

हाइलाइट्स

कोटा में कोबरा सांप की दहशत
स्नैक केचर गोविंद शर्मा ने किया रेस्क्यू
करीब पांच फीट लंबा था यह कोबरा सांप

कोटा. जरूरी नहीं कि आप रात को बिस्तर पर जाएं और आपको सुकून मिल जाए. कई बार वहां आपको कोबरा सांप भी मिल सकता है और वो आपका सुकून ही नहीं जान भी छीन सकता है. कुछ ऐसा हुआ है कोचिंग सिटी कोटा में. यहां पांच फीट लंबा कोबरा सांप एक घर में बिस्तर में जाकर आराम फरमाने लग गया. मकान मालिक महिला रात को बिस्तर पर जाकर लेट गई तो उसे फुंकारने की आवाज आई. इस पर वह थोड़ा अलर्ट हुई. बाद में उसने तकिए के नीचे देखा तो वहां कोबरा सांप था. यह देखकर महिला के होश उड़ गए.

जानकारी के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह मामला शैक्षणिक नगरी कोटा के रानपुर इलाके का है. वहां एक मकान में शनिवार को सांप घुस गया. सांप ने छिपने के लिए मकान मालकिन के बिस्तर को चुना. रात को मकान मालकिन अपने बिस्तर पर जाकर सो गई. उसके साथ उसका बेटा भी था. कुछ समय बाद उसको फुंकारने की आवाज आई. इस पर वह घबराई और उसने उठकर देखा तो तकिए के नीचे काला कोबरा सांप फुंकार मार रहा था.

सांप काफी देर तक बिस्तर पर ही अठखेलियां करता रहा
कोबरा सांप देखकर महिला की एकबारगी तो सांसें थम गई. उसके बाद वह हिम्मत करके अपने बच्चे को लेकर वहां से भागी और परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया. घर में काला नाग होने की सूचना से सभी की नींद उड़ गई. बाद में परिजनों ने जब महिला के बेडरूम में जाकर देखा तो सांप बिस्तर पर ही अठखेलियां कर रहा था. उसके बाद वह फन तानकर बिस्तर पर बैठ गया. यह देखकर घर में मौजूद तमाम लोग घबरा गए. हो हल्ला सुनकर आस पड़ोस के भी कई लोग जाग गए और उनके घर पहुंच गए.

मौसम में बदलाव के कारण थोड़ा अलर्ट रहें
बाद में स्नैक केचर गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी गई. इस पर गोविंद शर्मा वहां पहुंचे और उन्होंने कोबरा सांप को रेस्क्यू किया. गोविंद ने सांप को लाडपुरा के जंगल में छोड़ दिया. तब जाकर पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली. गोविंद शर्मा ने बताया कि सांप की लंबाई करीब पांच फीट थी. वह ब्लैक कोबरा प्रजाति का सांप था. यह काफी जहरीला होता है. उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के बाद अब सांप जैसे कई जहरीले जीव जंतु घरों में दस्तक दे रहे हैं. लिहाजा थोड़ा अलर्ट रहें.

Tags: Cobra snake, Kota news, Rajasthan news, Snake, Wildlife news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *