ग्वालियर. ग्वालियर में चिकन नहीं मिलने पर बदमाशों ने हंगामा मचा दिया. उन्होंने तंदूरी मुर्गा आर्डर किया था, जब चिकन सेंटर के मालिक ने देने से मना किया तो बदमाशों ने बीयर की बोतल मार कर उसका सिर फोड़ दिया. इसके बाद उसे जबरन कार में भरकर किडनैप करने की कोशिश की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामला ग्वालियर के जिंसी नाला स्थित पंजाबी चिकन सेंटर का है. यहां सोमवार की रात कार में सवार चार युवक चिकन लेने के लिए आए थे. उन्होंने एक तंदूरी मुर्गा आर्डर किया था. फिर वे कार में बैठकर शराब पी रहे थे. इसके बाद चिकन सेंटर मालिक ने उन्हें चिकन देने से मना कर दिया. गुस्साए बदमाश कार से उतरकर विवाद करने लगे और चिकन सेंटर मालिक के सिर पर बीयर की बोतल दे मारी. उसके सिर में 8 टांके आए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
कार चिकन सेंटर के सामने लगाकर पी रहे थे शराब
जानकारी के मुताबिक पंजाबी चिकन सेंटर पर MP 07 CD-6570 नंबर की कार से साधु सिंह अपने तीन साथियों के साथ आया था. उसने चिकन सेंटर पहुंचकर एक तंदूरी मुर्गा आर्डर किया. इसके बाद कार वहीं सामने लगाकर शराब पीने लगे. रेस्टोरेंट संचालक प्रीतपाल सिंह ने सामने कार खड़ी करके शराब पीने से मना किया. तो कार में बैठे बदमाशों ने गाली गलौज शुरू कर दी. फिर चिकन सेंटर मालिक प्रीतपाल सिंह ने उन्हें मुर्गा देने से मना कर दिया. तो आरोपियों ने जमकर हंगामा किया.
चिकन सेंटर मालिक को जबरन कार में ले जाने की कोशिश
चिकन सेंटर के मालिक ने हंगामा मचा रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की, इस पर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. इसी मारपीट के बीच आरोपियों ने उनके सिर पर बीयर की बोतल मार दी और उन्हें जबरन गाड़ी में भरकर ले जाने का प्रयास किया. फिर बदमाश फरार हो गए. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Crime News, Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 21:14 IST