ढैय्या के कष्टकारी चरण से इन राशियों को मिली मुक्ति, अब अच्छे दिन शुरू

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम :जून 2023 में शनि देव वक्र हुए थे एवं वह नवंबर माह में मार्गी हो गए हैं. मार्गी होने के कारण कुछ राशियों पर से शनिदेव की साढ़ेसाती और ढैय्या का कष्टकारी चरण खत्म हो गया है. अब इन सभी राशियों को किस्मत का साथ मिलेगा. साथ ही इनकी धन-दौलत में बढ़ोत्तरी होगी. इसके साथ इन राशियों के जातकों को मिलेंगी तरक्की होगा लाभ. ज्योतिषाचार्य पं अविनाश मिश्रा के अनुसार शनि देव की चाल में जब भी परिवर्तन होता है, तो किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती एवं ढैय्या शुरू होती है तो किसी राशि के ऊपर से इनका प्रभाव समाप्त होता है.

ज्योतिषाचार्य के अनुसार शनि देव के मार्गी होने से मीन राशि के लोगों पर साढ़ेसाती का कष्टमय समय समाप्त हुआ है. वहीं कुंभ राशि पर दूसरा चरण एवं मकर राशि पर तीसरा चरण चल रहा है.शनि देव के मार्गी होने से मीन, कुंभ एवं मकर राशि के जातकों को मानसिक सुकून मिलना शुरू होगा.शनि देव के वक्री होने से इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके साथ ही अबसमय- समय पर आकस्मिक धन लाभ होगा. वहीं छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता भी मिलेगी. इसके साथ ही कारोबारियों का व्यापार अब पहले से अच्छा चलने लगेगा. इस समय कोई व्यवसायिक डील भी हो सकती है. लेकिन इन लोगों को सेहत को लेकर अभी परेशानी बनी रह सकती है. इसलिए आप लोग शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक शनि प्रतिमा के सामने जलाएं. साथ ही शनि चालीसा का पाठ करें. इन उपायों से इन्हें राहत मिलेगी.

इन राशियों पर खत्म हुआ ढैय्या
ज्योतिषाचार्य पं अविनाश मिश्रा के अनुसार शनि देव के कुंभ राशि में मार्गी होने से कर्क एवं वृश्चिक राशि के जातकों पर ढैय्या का कष्टमय प्रभाव खत्म हुआ है.शनि देव कर्क राशि वालों की गोचर कुंडली में आठवें एवं वृश्चिक राशि के जातकों की गोचर कुंडली में चतुर्थ भाव में संचरण कर रहे हैं.शनि देव के मार्गी होने से अब इन लोगों के काम बनने लगेंगे. इसके साथ ही इनकेजीवन में जो तनाव चल रहा था उससे इन्हें छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही अब इनकी किस्मत का साथ मिलेगा. व्यापारियों को अब धनलाभ होगा, साथ ही काम-कारोबार के संबंध से यात्राएंकर सकते हैं. जो शुभ एवं फलदायक रहेंगी. इन्हें भी शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक शनि प्रतिमा के सामने जलाना चाहिए. साथ ही शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. इन उपायों से इन्हें राहत मिलेगी.

Tags: Astrology, Hoshangabad News, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *