ढल रहा था स्टारडम, 5 साल से दे रहे थे बैक-टू-बैक फ्लॉप, गोविंदा का मिला साथ, तो चमक उठी किस्मत

नई दिल्ली.  90 के दशक के सुपरस्टार रहे गोविंदा अब भले ही काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक वक्त पर एक्टर का इंडस्ट्री में कुछ ऐसा दबदबा था कि उन्होंने कई एक्टर्स के बिगड़ते करियर को भी संवारा था. उन दिनों ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा के साथ काम करना हर एक्टर और फिल्ममेकर का सपना होता था. ऐसे में जब किसी भी एक्टर का करियर जरा भी डगमगाने लगता, तो वो गोविंदा का सहारा लेकर इंडस्ट्री में वापसी करते. गोविंदा के सहारे डूबते करियर को बचाने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है.

साल 1998 में फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा दोनों ही डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म में दोनों की कमाल की जुगलबंदी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. सालों बाद भी अगर आज आप ये फिल्म देखेंगे तो आप बिना गुदगुदाए नहीं रह पाएंगे. इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन ने सालों बाद पर्दे पर सफलता दर्ज की थी. 

श्रीदेवी-रजनीकांत संग की मूवी, डेब्यू करते ही बने स्टार, 49 की उम्र में भी सभी स्टारकिड्स पर हैं भारी, पहचाना?

डेविड धवन ने दी सलाह
उन दिनों  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सितारे गर्दिश में थे और वह बार-बार बॉक्स-ऑफिस पर अपनी असफलताओं से निराश होकर फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के पास पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड धवन ने ही अमिताभ बच्चन को गोविंदा संग काम करने की सलाह दी थी जिसके कुछ समय बाद ही डायरेक्टर ने दोनों एक्टर्स के साथ फिल्म बना डाली और ये बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. 

सालों बाद चखा सफलता का स्वाद
साल 1998 में फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में दिए जा रहे थे. इस दौरान निराश हो कर उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी भी बना ली थी. 1992-1997 के बीच पर्दे से दूर रहने के बाद जब एक्टर ने वापसी की तो दर्शकों ने उनकी फिल्म को बुरी तरह नकार दिया और इस बुरे दौर से गुजरने के बाद गोविंदा संग ‘बड़े मियां छोटे मियां’ उनकी पहली सफलता थी.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood, Bollywood actors, Entertainment news., Govinda

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *