भागलपुर के तेतरी में स्थित दुर्गा मंदिर की कहानी अनोखी है. 400 वर्ष पूर्व इस मंदिर की स्थापना हुई थी. स्थानीय गोलू ने बताया कि यहाँ से कुछ दूर पर क्लबलिया धार है. उसी में एक मेढ़ तैरते हुए माता की मूर्ती मिली थी. इनकी महिमा अपरम्पार है.(सत्यम कुमार/भागलपुर)
Source link