नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (World cup 2023) का 41वां मुकाबला गुरुवार यानी आज 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की. कीवी टीम की इस जीत ने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में परेशानी खड़ी कर दी है. अब क्वालीफाई करने के लिए उन्हें इंग्लैंड को काफी बड़े अंतर से हराना होगा, जो थोड़ा मुश्किल है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तान को जीतने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका बताया है.
श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ए स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू में शामिल हुए थे. इस बीच उनसे पाकिस्तान के क्वालीफिकेशन सिनेरियो पर सवाल पूछा गया. वसीम अकरम ने इसका अजीबोगरीब जवाब देते हुए कहा,” पाकिस्तान को पहले बैटिंग करनी चाहिए और जितना स्कोर बनाना हो बना ले. जब इंग्लैंड की बारी आए तो पाकिस्तान के खिलाड़ी इंग्लैंड के प्लेयर्स को ड्रेसिंग रूम में बंद कर दे. ताकि वे टाइम आउट हो जाए और पाकिस्तान ये मैच जीत जाए.”
ऋषभ पंत की कब होगी वापसी, क्या साल 2024 के IPL में बिखेरेंगे जलवा? सौरव गांगुली ने बताया
पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है. 300 रन से उनका काम नहीं चलने वाला है लेकिन अगर उन्होंने इस स्कोर को बनाया तो इंग्लैंड को 13 रन पर ऑलआउट करना होगा. पाकिस्तान ने अगर 400 रन बनाया तो 112 रन पर इंग्लैंड को रोकना होगा. 450 रन बनाने पर 162 रन पर इंग्लिश टीम को ढेर करना होगा. ऐसा करने के लिए पाकिस्तान की टीम को वनडे क्रिकेट में टी20 जैसी बल्लेबाजी करनी होगी. फखर जमां, बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को अपना दम दिखाना होगा.
विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ , हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम
.
Tags: England, Pakistan cricket team, Wasim Akram, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 08:49 IST