हाइलाइट्स
‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए CDSCO पेपरलेस होने जा रहा है.
CDSCO ने ‘केवल सॉफ्ट कॉपी’ स्वीकार करने का आदेश दिया है.
नई दिल्ली: देश की शीर्ष दवा नियामक एजेंसी अब पेपरलेस होने जा रहा है. News18 को पता चला है कि दवा नियामक एजेंसी अब दवाओं, उपकरणों और टीकों के लिए अनुमोदन और विनिर्माण लाइसेंस देने के लिए कागज-आधारित दस्तावेज स्वीकार करना बंद कर देगी.
रिपोर्ट के अनुसार दवा नियामक एजेंसी अब केवल ईमेल, पेन ड्राइव या Google ड्राइव के जरिए दवाओं, उपकरणों और टीकों के लिए अनुमोदन और विनिर्माण लाइसेंस देने के लिए कागज आधारित दस्तावेज स्वीकार करेगी. ‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने पूरे भारत में अपने कार्यालयों को केवल सऑफ्ट कॉपी स्वीकार करने के लिए कहा गया है.
पढ़ें- घर था खाली, बुजुर्ग महिला को अकेले देख अंदर घुसा शख्स, सोने की चेन की खातिर… वायरल हुआ वीडियो
नियामक एजेंसी ने 25 जनवरी को CDSCO के ई-ऑफिस के सुचारू और कुशल कामकाज के लिए सभी ऑफलाइन प्रोसेस के लिए फिजिकल फाइलों से ई फाइल पर स्विच करने का निर्देश दिया है. News18 द्वारा प्राप्त लेटेस्ट नोटिस में कहा गया है कि ‘सभी आवेदकों या हितधारकों से अनुरोध है कि वे अपने आवेदन, भारी डोजियर, दस्तावेज, प्रश्न उत्तर आदि…सॉफ्ट कॉपी के रूप में जमा करें.’
बता दें कि राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर कई सरकारी कार्यालय अपने दैनिक कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से डिजिटल प्रक्रियाओं में बदलाव कर रहे हैं. यह बदलाव गुम हुई फाइलों और समान मुद्दों के लिए डुप्लिकेट दस्तावेजों के निर्माण जैसी चुनौतियों के जवाब में आता है.
क्या कहता है नया आदेश
आदेश स्पष्ट करता है कि नई प्रविष्टियां पेन ड्राइव या गूगल ड्राइव के माध्यम से होनी चाहिए. इसमें कहा गया है कि ‘भारी डोजियर, दस्तावेज, क्वेरी उत्तर आदि को स्कैन की गई कॉपी में ई-मेल के माध्यम से भी भेजा जा सकता है, पीडीएफ प्रारूप में अधिमानतः 20 एमबी से कम होनी चाहिए.’
आदेश में कहा गया है कि ’01 फरवरी 2024 से इस कार्यालय द्वारा आवेदन की कोई हार्डकॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी.’ नोटिस में कहा गया है, ‘सभी निर्माता या हितधारक इलेक्ट्रॉनिक मोड में सख्त आवेदन जमा करना सुनिश्चित कर सकते हैं, जिसके बिना उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं या आगे संसाधित नहीं किए जा सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 12:58 IST