डोसा से लेकर चिकन टिक्का…यहां एक छत के नीचे मिलेगा सबकुछ. स्वाद भी लाजवाब

अरशद खान/देहरादून: राजधानी देहरादून का आई. टी हब कहे जाने वाले आई. टी पार्क में फूड लवर्स के लिए हम लेकर आए हैं वन स्टॉप सॉल्यूशन. जी हां बेस्ट ऑफ इंडिया नाम से आई.टी पार्क में एक ऐसा फूड कोर्ट स्थित है. जहां पर एक ही छत के नीचे इंडियन, चाइनीज और साउथ इंडियन फूड के साथ स्पेशल चाट का मजा भी लिया जा सकता है. वैसे तो यहां का हर व्यंजन टेस्ट में बेस्ट है, लेकिन यहां की अफगानी चाप कस्टमर को सबसे ज्यादा पसंद आती है.

लोकल 18 से बातचीत करते हुए बेस्ट ऑफ इंडिया फूड कोर्ट के ओनर बताते हैं कि 2020 से वह सहस्त्रधारा रोड आईटी पार्क पर कस्टमर को अपनी सर्विसेज दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेस्ट ऑफ इंडिया आईटी पार्क में सबसे बेस्ट फूड कोर्ट है जो की एक वन स्टॉप फूड सॉल्यूशन के रूप में भी जाना जाता है. उनके यहां से कस्टमर को बेस्ट क्वालिटी फूड सर्व किया जाता है जिसकी वजह से लगातार उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है.

हर उम्र के लोग ले रहे मजा
उन्होंने कहा यह एक फैमिली डायनिंग रेस्टोरेंट है यहां पर बच्चे, बड़े, सब लोग एक साथ बैठकर व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं. सिटिंग अरेंजमेंट की बात कर ली जाए तो यहां पर फूड कोर्ट में स्टैंडिंग सिटी अरेंजमेंट और अंदर एक एयर कंडीशनर हाल में डबल स्टिंग और फैमिली सिटिंग का अरेंजमेंट किया गया है.

.

FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 11:25 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *