‘डोप में फंसाना…’ ओलंपिक में क्वालिफाई करने के बाद विनेश फोगाट का बृजभूषण पर बड़ा हमला

सोनीपत. ओलंपिक क्वालीफायर में ट्रायल के लिए जहां बजरंग ट्रायल हार गए तो वहीं अपने भार वर्ग में विनेश को भी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, विनेश 50 किलो भार में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. लेकिन ट्रायल के दौरान उनपर हंगामा करने के आरोप लगे हैं.

हरियाणा के सोनीपत में दंगल गर्ल विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि ट्रायल के दौरान उन्होंने कोई भी हंगामा नहीं किया था. बल्कि, कमेटी के सदस्य ही खुद लेट पहुंचे थे . विनेश ने आरोप लगाया कि जानबूझकर कमेटी के सदस्य बात को घूमा रहे हैं और यह साजिश बृजभूषण शरण के कारण हो रही है. उन्होंने कहा कि अब वह ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही हैं.

कुश्ती के ट्रायल में 19-20 तो सब जगह चलता है-विनेश

ओलंपिक में खेलकर मेडल जीतना सपना है, लेकिन बृजभूषण शरण और उसकी टीम अब उन्हें डॉप टेस्ट में फंसाने की तैयारी कर रही है. विनेश फोगाट ने कहा कि कुश्ती के ट्रायल में 19-20 तो सब जगह चलता है. लेकिन जब वह ट्रायल के लिए पहुंची तो कमेटी ने कहा कि आज 53 किलोभार में ट्रायल नहीं लिए जाएंगे. इसके बाद, उसने 50 किलोग्राम भार में अपनी तैयारी शुरू की और उसने कहा कि वह 50 किलो भार में ट्रायल देगी, लेकिन उसके बाद कोई भी चयनित कमेटी के सदस्य समय पर नहीं पहुंचे.जब कमेटी के सदस्य समय पर नहीं पहुंचे तो खिलाड़ी बार-बार उन्हें ट्रायल की बात कह रहे थे.

विनेश बताती हैं कि वह खुद भी दो भार वर्ग की तैयारी कर रही थी. हालांकि, विनेश फोगाट 53 किलो भार वर्ग में चौथे नंबर पर रही. लेकिन 50 किलोभार वर्ग में विनेश ने ओलंपिक के लिए टिकट कटा लिया है. फोगाट ने कहा कि डॉप टेस्ट के बाद ही ट्रायल देने आई थी.

‘डोप में फंसाना...’ ओलंपिक में क्वालिफाई करने के बाद दंगल गर्ल विनेश फोगाट का बृजभूषण पर बड़ा हमला

आंदोलन पर क्या कहा

पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि कुश्ती का भविष्य सुधारने और कुछ अच्छा करने के लिए हमने आंदोलन शुरू किया था और जब कुछ अच्छा करने के लिए कोई बैठता है तो परेशानी होती है. बजरंग पुनिया की ट्रायल में हार पर विनेश कहती हैं कि वह खुद पिछले डेढ़ साल से मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं. यही हार का मुख्य कारण है. विनेश फोगाट ने केंद्र सरकार से भी अपील की कि जल्द विवाद पर फैसला हो. विनेश ने बृजभूषण शरण पर हमला किया और कहा कि उसकी के आदमी ट्रायल ले रहे हैं. बृजभूषण शरण नहीं चाहते कि वह ओलंपिक में जाए और ऐसे में अब वह और उनकी पूरी टीम उन्हें डोप टेस्ट में फंसा सकती है

Tags: 2024 paris olympics, Bajrang poonia, BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Haryana news live, Sabse bada dangal, Sonipat news today, Vinesh phogat, World Wrestling Tournament, Wrestling Federation of India

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *