डॉ मोहन यादव का दावा- इस बार राज्य में कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ

नई दिल्ली. न्यूज 18 के चौपाल कार्यक्रम में मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव कई मुद्दों पर बात की. डॉ मोहन यादव बोले, बीजेपी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर पर परचम लाहराएगी. मोहन यादव ने कहा है कि जब मैं सीएम नहीं बना था तो विधायक दल की बैठक में पीछे पांचवी की पंक्ति में बैठा था. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री को आदर्श मानता हूं. मोदी हर समय सुशासन की बात करते हैं.

डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मंत्रिमंडल के गठन के बाद हमने अपने सभी मंत्रियों को नीति आयोग के मध्‍यम ट्रेनिंग दिलवाया. राज्य में लाउडस्‍पीकर बंद करवा रहा हूं, खुलेआम मीट बिकेगा तो फैसल लेने से कतराएंगे नहीं. जो केन्‍द्र सरकार बताएगा वही करूंगा. मैं आपको बता दूं कि सीएम बनने के बाद पहला इंटरव्‍यू दे रहा हूं.

डॉ मोहन यादव का दावा
मोहन यादव ने कहा है कि पार्टी की धारणा और विचारधारा है वही मेरी विचारधारा है. भारत के विकास में मध्य प्रदेश भी बड़ा योगदान दे रहा है. पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं, अगर पार्टी जिम्मेदारी गेदी तो यूपी-बिहार में चुनाव प्रचार करने जरूर जाऊंगा. मैं यूपी-बिहार एक कार्यकर्ता के रूप में जाऊंगा, जातियों के आधार पर नहीं , कार्यकर्ता के रूप में पार्टी जहां भेजेगी जाएंगे.

29 सीटें जीतने जा रही है बीजेपी
डॉ मोहन यादव ने कहा है कि नीतिश कुमार का काम करने का लंबा अनुभव है. नीतीश कुमार काफी लंबे समय से भाजपा के साथ हैं. बिहार भी देश की दूसरे राज्यों की तरह आगे बढ़ रहा है. यह गठबंधन आगे लंबा चलेगा. मैं किसी जाति की राजनीति नहीं करता. प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि देश में चार जातिया हैं. भाजपा की विचार धारा पर मैं चलने वाला एक कार्यकर्ता हूं. राहुल गांधी ने भगवान राम के निमत्रण को ठुकरा दिया है. वह मंदिर में जाने का सिर्फ दिखावा करते हैं.

ये भी पढ़ें: किरेन रिजिजू का राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा- राहुल में नेता बनने का कोई गुण नहीं

डॉ मोहन यादव ने यूसीसी मुद्दे पर कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व का जो फैसला होगा वह हम करेंगे. एमपी में 29 सीटें इस बार जीत कर मोदी जी के झोली में डालेंगे. साथ ही एमपी में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष जोर देंगे.

Tags: CM Madhya Pradesh, Mohan Yadav, News 18 Chaupal, News18 India Chaupal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *