पटना. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान पद्मश्री से सम्मानित डॉ. आरएन सिंह से रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार को दो बार फोन कर कुख्यात बिंदु सिंह के बेटे ने रंगदारी मांगी और धमकी दी है. इसके साथ ही वह कंकड़बाग स्थित उनके आवास के बाहर पहुंच गया. डॉ. आरएन सिंह की शिकायत पर कंकड़बाग थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी और बुधवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी ने बताया कि धमकी देने और रंगदारी मांगने की बात सामने आई थी और मामले में केस दर्ज कर आरोपित की पहचान कर ली गई थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी और आखिरकार सफलता मिल गई. बता दें कि मूल रूप से सहरसा निवासी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह पटना के कंकड़बाग स्थित पीसी कॉलोनी में रहते हैं. उनके मोबाइल नंबर पर मंगलवार से ही फोन धमकी भरा फोन आ रहा था.
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह नौ बजे और दोपहर एक बजे भी उसी नंबर से फोन आया था. फोन पर धमकी देने के बाद कुछ देर बाद आरोपी उनके आवास के बाहर तक पहुंच गया था. घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस डॉक्टर के आवास पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, धमकी भरा फोन कुख्यात बिन्दु के बेटे के नाम पर किया गया था.
बता दें कि कुख्यात बिंदु सिंह 90 के दशक में बिहार का एक बड़ा अपराधी माना जाता था. उसका आरोपी बेटा पूर्व में भी रंगदारी और मारपीट के मामले के जेल जा चुका है. बुधवार की देर रात गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कंकड़बाग थाने ले आया गया जहां घंटे तक उससे पूछताछ की गई. पटना पुलिस के पदाधिकारी भी इस मामले में पूछताछ के लिए कंकड़बाग थाने पहुंचे पुलिस की माने तो कंकड़बाग थाना क्षेत्र में ही रंगदारी के मामले में आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Crime In Bihar, Patna City
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 07:27 IST