डॉक्टर बनना है तो आज ही करें सबसे जरूरी काम, इसके बाद नहीं मिलेगा कोई मौका

नई दिल्ली (NEET UG 2024 Registration). भारत में स्थित 704 निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. यह मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दो स्तरों पर होता है- नीट यूजी और नीट पीजी (Medical Entrance Exam). 12वीं पास कर चुके या इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए exams.nta.ac.in/NEET पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

एनटीए ने नीट यूजी 2024 परीक्षा रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 09 मार्च तय की थी. लेकिन बड़ी संख्या में आवेदकों को आधार और फोन नंबर लिंक करने में परेशानी आ रही थी. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को 16 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया (NEET UG 2024 Registration). अगर आप डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बिना देरी किए आज ही नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लें.

NEET UG 2024 Registration: नीट यूजी 2024 परीक्षा फॉर्म भरने का है आखिरी मौका
नीट यूजी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए इसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा. नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज खत्म होने के बाद 18 मार्च, 2024 से करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी (NEET UG 2024 Correction Window). जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2024 परीक्षा फॉर्म भरते समय कोई गलती कर दी है, वह करेक्शन विंडो खुलने पर उसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को 20 मार्च, 2024 तक का समय दिया जाएगा.

NEET UG 2024 Registration: नीट यूजी 2024 फॉर्म कैसे भरें?
नीट यूजी 2024 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

1- नीट यूजी 2024 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं.

2- उस लिंक पर क्लिक करें, जहां NEET UG 2024 Registration लिखा हो.

3- नए पंजीकरण पर क्लिक करें. अपने नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल अड्रेज जैसी डिटेल्स एंटर करें.

4- नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

5- नीट यूजी 2024 आवेदन फॉर्म भरें.

6- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.

7- फ्यूचर रेफरेंस के लिए नीट यूजी 2024 परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें:
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिलते ही संवर जाएगी जिंदगी, जानिए 5 बड़े फायदे

1 करोड़ से ज्यादा कॉपियां, 94 हजार परीक्षक, कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट?

Tags: Medical Education, NEET, Neet exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *