रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. शादी के बाद मां बनना, संसार का सबसे बड़ा सुख माना जाता है. मां बनने वाली महिलाएं किस हद तक पीड़ा झेलती हैं, पुरुष इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. घर में एक अदद बच्चे की किलकारी सुनने की ललक में माएं सारी तकलीफ झेलती हैं. कहते हैं न कि ऊपरवाला के यहां देर है, लेकिन अंधेर नहीं. कुछ ऐसा ही वाकया झारखंड के हजारीबाग में देखने को मिला, जब एक महिला ने एक साथ तीन-तीन बच्चों को जन्म दिया.
झारखंड के हजारीबाग जिले में एक मां ने एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का जन्म नॉर्मल डिलीवरी के जरिए हुआ है. हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती यह मां शोभा देवी चतरा जिले के अपरोन गांव की हैं. उनके पति का नाम रामपोशन राणा है.
एक साथ तीन बच्चे को दिया जन्म
परिवार के लोगो ने कहा कि पहले तो जांच के दौरान डॉक्टर ने बताया कि संभवतः रिम्स ले जाने की जरूरत होगी. लेकिन, लेबर रूम की नर्सों ने सकारात्मक प्रयास किया और तीनों बच्चे का नॉर्मल डिलीवरी यहीं पर करवा लिया गया. जिसमें से दो बच्चियों का वजन अभी कम है. उन बच्चियों चिकित्सक के निर्देश पर शहर के क्षितिज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एक स्वास्थ्य बच्ची मां के साथ हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में ही है.
दूसरी बार हजारीबाग अस्पताल में ट्रिप्लेट्स का जन्म
लेबर रूम में कार्यरत नर्स सुनीता टोप्पो के मुताबिक हजारीबाग के सदर अस्पताल में करीब चार- पांच वर्ष पूर्व ऐसे ट्रिप्लेट्स का जन्म हुआ था. उनके अनुसार शहर के अनन्नदपुरी इलाके की एक मां ने इसे जन्म दिया था. उनके अनुसार यह दूसरी घटना है, जब हजारीबाग के सदर अस्पताल में ट्रिप्लेट्स का जन्म हुआ है. इधर एक जैसी दिखने वाली तीन बच्चियों के पिता रामपोषण राणा और मां शोभा देवी खुश हैं. इसे ईश्वर की कृपा मान रहें हैं.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 22:54 IST