01
मुंबईः सोशल मीडिया पर अक्सर ही बॉलीवुड सितारों की ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिन्हें उनके फैंस ने शायद ही कभी देखा होगा. खासकर सेलेब्स की चाइल्डहुड फोटो, जिनमें इन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है. ऐसी ही बॉलीवुड की एक हसीना के बचपन की तस्वी सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें इन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. फोटो में बच्ची अपने पिता की गोद में मुस्कुराते नजर आ रही है. क्या आप फोटो में दिखाई दे रही बच्ची को पहचान सकते हैं. अगर नहीं, तो चलिए आपको इनसे जुड़े कुछ हिंट दे देते हैं, जिनके जरिए आपको इन्हें पहचानने में आसानी होगी.