डॉक्टरी का हब बनने जा रहा ये शहर, जल्द खुलेगा नर्सिंग कॉलेज, बगल में CCU, पास में मेडिकल कॉलेज

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा: लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीएससी नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की आधारशिला रखी गई है. जिले के करमा में करीब 19 करोड़ 79 लाख रुपये से आधुनिक सुविधाओं के साथ नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का निर्माण कार्य 17 महीने बाद अगस्त 2025 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे आने वाले भविष्य में नर्सों की कमी दूर होगी.

सुविधाओं से लैस रहेगा नर्सिंग कॉलेज
झारखंड भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि 23 हजार 720 स्क्वायर फीट में बनने वाले नर्सिंग कॉलेज में लेक्चर हॉल, मल्टीपरपज हॉल, कॉमन रूम, प्रिंसिपल रूम, स्टाफ रूम, 2400 स्क्वायर फीट की लाइब्रेरी, एवी एड रूम, नर्सिंग फाउंडेशन लैब, प्री क्लीनिकल साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, ओबीजी एंड पीडियाट्रिक्स लैब समेत अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. वहीं, 30 हजार 750 स्क्वायर फीट एरिया में हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. इसमें सिंगल रूम, डबल रूम, विजिटर रूम, रीडिंग रूम, रीक्रिएशन रूम, डाइनिंग हॉल, किचन आदि सुविधा उपलब्ध रहेंगी.

क्रिटिकल केयर यूनिट का भी होगा निर्माण
सदर अस्पताल कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि राज्य में नर्सों की कमी को देखते हुए इस कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए प्रत्येक वर्ष 60 सीटें रहेंगी. बताया कि इसी के पास क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण भी प्रस्तावित है. निर्माण कार्य को लेकर निविदा प्रक्रिया के आधार पर रांची की एक एजेंसी का चयन किया गया है, जिसके द्वारा निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. यह पूरा काम झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड की देखरेख में होगा. करमा में नेशनल हाईवे की दूसरी तरफ तकरीबन 30 एकड़ भू-भाग पर 300 बेड वाला करमा मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है.

Tags: Education news, Kodarma news, Local18, Nursing College, State Medical College

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *