नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के लिए डेरिल मिचेल ने मैच में खूब चौके-छक्के लगाए. भारतीय बॉलर्स उनका विकेट निकालने में जूझते नजर आए. उनके चौके-छक्कों की आंधी से न सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेंशन में आ गए थे बल्कि मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने अंपायर को भी बड़ा शॉक दे दिया. अंपायर इस शॉक में मैदान पर गिर गए. बॉल उन्हें जरा से मार्जन से लगते-लगते बची.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि 43वें ओवर के दौरान जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी अटैक पर थे. ओवर की शुरुआत हुई तब मिचेल 102 रन बनाकर खेल रहे थे. पांचवीं गेंद पर डेरिल मिचेल ने शानदार स्ट्रेट शॉट लगाया. सामने खड़े अंपायर से गेंद लगते-लगते बची. गेंद के तेजी से आने के इम्पैक्ट के चलते अंपायर बचने के लिए जमीन पर गिर गए. गनीमत रही कि गेंद उन्हें नहीं टकराया. सामने चौके के लिए जा रही गेंद को श्रेयस अय्यर ने शानदार फील्डिंग के माध्यम से रोक दिया. इस बॉल पर मिचेल को महज एक रन ही मिला.
यह भी पढ़ें:- डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ वो कर दिया जो 2 WC विजेता सहित 3 प्लेयर कर सके, एक ने लिया संन्यास, दूसरा रिजर्व में
मिचेल ने संभाली न्यूजीलैंड की पारी
मैच में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ आज 127 गेंदों का सामना करने के बाद नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 130 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप मैच में भारत को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड के शुरुआती दो विकेट सस्ते में गिर गए थे. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कीवी बैटर रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल के बीच बनी साझेदारी ने कप्तान रोहित शर्मा को भी टेंशन में डाल दिया था.
गावस्कर-श्रीकांत का रिकॉर्ड टूटा
दोनों बैटर्स ने इस विकेट के लिए साथ मिलकर 159 रन बनाए. दोनों की साझेदारी के दम पर ही एक वक्त पर मुश्किल में नजर आ रही न्यूजीलैंड की टीम ने मुकाबले में जबर्दस्त वापसी की. इसके साथ ही दोनों ने मिलकर 37 साल पुराना सुनील गावस्कर और किस श्रीकांत के रिकॉर्ड तोड़ दिया. वर्ल्ड कप में इससे पहले गावस्कर और श्रीलंका की साझेदारी भारत-न्यूजीलैंड मैचों में सबसे बड़ी थी.
.
Tags: Daryl Mitchell, IND vs NZ, India vs new zealand, Jasprit Bumrah, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 20:00 IST