03

खासतौर पर साल 2013 के बाद तो उनका करियर ग्राफ गिरता ही चला गया था. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में कमाई के मामले में पिटती जा रही थीं. ये वो वक्त था जब उनकी ‘बेशर्म’, ‘रॉय’, ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘तमाशा’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी कई फिल्में आई लेकिन इनमें से एक भी फिल्म उन्हें सफलता का स्वाद नहीं दे पाई बल्कि बैक-टू-बैक लगातार फ्लॉप और डिजास्टर होती चली गई. एक वक्त तो ऐसा आया जब उनका करियर तकरीबन खत्म होने ही लगा था. फिर साल 2018 में उन्होंने अपनी एक फिल्म से बॉक्स ऑफिस ही हिला कर रख दिया था.