‘डेंगू से मेरा 4 kg वजन कम हुआ…’ शुभमन गिल ने किस तकनीक से कमजोरी को किया डील?

हाइलाइट्स

शुभमन गिल ने डेंगू से उबरकर वर्ल्ड कप में की लौटे
गिल ने श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग पारी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 33वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 8 रन से शतक चूक गए. गिल की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 302 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत से टीम इंडिया के 7 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और उसने सेमीफाइनल में एंट्री मारी है. डेंगू की वजह से गिल विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से विश्व कप में कदम रखा. उसके बाद वह 5 पारियों में 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के बाद गिल ने खुलासा किया कि उनकी पूरी फिटनेस नहीं है. बीमारी में उन्होंने 4 किलो वजन गंवाया है.

शुभमन गिल ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 92 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. भारत ने रोहित शर्मा का विकेट 4 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद गिल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी कर भारत को 357 के स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद गिल ने कहा, ‘मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं. डेंगू की वजह से मेरा 4 किलो वजन घट गया है.’

भारत ने 24 घंटे में साउथ अफ्रीका से किया हिसाब बराबर, छीन ली NO 1 की कुर्सी, सेमीफाइनल का टिकट भी कटाया

IND vs SL: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में परफेक्ट ‘7’… रोहित ब्रिगेड शान से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल का यह डेब्यू वर्ल्ड कप है
शुभमन गिल पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. उनके लिए यह साल अभी तक शानदार रहा है. वह साल 2023 में वनडे में सर्वाधिक रन बना चुके हैं. गिल ने कहा कि वह श्रीलंकाई टीम पर दबाव बनाने के लिए संयमित बल्लेबाजी करना चाहते थे. बकौल गिल, ‘ कुछ गेंद सीम कर रही थीं और मैंने उन्हें हिट किया. मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था. मुझे लगता है कि पिछले मैच को छोड़कर मुझे सभी मैचों में शुरूआत मिली. हमने आज स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में सोचा. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगा कि यह 400 रन वाला विकेट था. हमने अच्छी बल्लेबाजी कर 350 रन बनाए.’

शमी ने चटकाए 5 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने 88 रन की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 55 रन पर ढेर कर दिया. शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए जबकि सिराज ने 7 ओवर में 16 रन खर्च कर 3 विकेट निकाले.

Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, ODI World Cup, Shubman gill

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *