अर्पित बड़कुल/दमोह: पपीते का पेड़ कहां नहीं दिखता. ज्यादातर घरों, बाग या खेतों में पपीते का पेड़ लगा ही होता है. इसका फल हम सभी बहुत चाव से खाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं पपीते के पत्ते में भी कमाल है. पपीते के पत्तों का आयुर्वेदिक महत्व है. यह पत्ता डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के लिए रामबाण इलाज है.
साथ ही महिलाओं के लिए भी पपीता फल किसी वरदान से कम नहीं है. यदि किसी महिला को मासिक धर्म संबंधी समस्या हो तो इस फल का सेवन करने से उनको राहत मिल सकती है. इतना ही नहीं, इसके पत्तों का रस रक्त में प्लेटलेट्स भी बढ़ाता है. पपीते के पत्तों में विटामिन सी और ए की होता है, जो त्वचा के लिए भी लाभदायक है.
त्वचा, बाल और चेहरे के लिए खास है रस
आज हर ओर प्रदूषण है. ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी स्किन शाइन करे. ज्यादातर महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहे. इसके लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे भी आजमाते हैं. यदि आप भी पपीते का सेवन करें तो इससे त्वचा चमकदार, चेहरे पर निखार आता है. पपीते के पत्ते का रस बालों के भी अच्छा है. इससे बाल लंबे और घने बने रहते हैं. गंजापन की समस्या भी दूर होती है.
प्रेगनेंसी में महिलाएं न खाएं पपीता
दमोह की आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अनुपमा वर्मा ने बताया कि पपीता खासकर महिलाओं के लिए लाभदायक है. यह पित्त दोष का शमन करता है. सूजन और दर्द को कम करता है. कब्ज को दूर करता है. गर्भवती महिलाओं के लिए पपीता के फल का सेवन करना निषेध है, उनको प्रेगनेंसी के दौरान इसे नहीं खाना चाहिए.
डेंगू और पाइल्स में यह रस कारगर
डॉक्टर ने आगे बताया कि वर्तमान में डेंगू फैला हुआ है. इसमें मरीज की प्लेटलेट्स काउंट कम होती है, जिसको लेकर लोग तमाम देसी नुस्खे भी अपनाते हैं. अगर डेंगू के मरीज को पपीते के पत्ते का ताजा रस 20 एमएल की मात्रा में रोज दिया जाए तो उसका प्लेटलेट्स काउंट बढ़ने लगेगा. पपीते का रस प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ा देता है. इतना ही नहीं, पाइल्स के मरीजों के लिए भी पपीते के पत्ते का रस फायदेमंद है.
.
Tags: Damoh News, Dengue, Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 15:11 IST