हिमांशु नारंग/करनाल. बदलते मौसम के साथ कई बिमारियां भी पनप रही हैं. जिले भर में धीरे-धीरे डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि स्थिति कंट्रोल में हैं. करनाल में अब तक 191 केस डेंगू के सामने आए हैं. 160 टीमों को लगाया गया हैं. जो ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में लोगों को डेंगू बचाव के बारे में जागरूकता फैला रही है. लोगों को लगातार डेंगू के बचाव के बारे में बताया जा रहा हैं.
स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन विनोद कमल ने बताया कि सिविल अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में डेंगू के मरीज को अगर ब्लड प्लेटलेट्स की जरुरत होगी. तो उसे नि:शुल्क प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जाएगा. दोनों संस्थानों में प्लेटलेट्स बनाने की मशीन हैं, किसी को घबराने की जरुरत नहीं है. सिविल अस्पताल में डेंगू के लिए वार्ड आरक्षित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा केस सामने आ चुके हैं लेकिन इस बार टेस्टिंग की प्रक्रिया को भी बढ़ाया गया है. डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार हैं.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
जिला सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कमल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक डेंगू पॉजिटिव 191 मामले रिपोर्ट हुए है और 4400 घरों में लार्वा मिला है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले डेंगू मरीजों के लिए 54 बेड रखे गए है. प्राइवेट अस्पतालों और लैब्स के लिए भी निर्देश जारी किए गए है. अभी तक टेस्ट चार्ज अधिक लिए जाने की कोई शिकायत उन्हे प्राप्त नहीं हुई है.
.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 22:40 IST