डेंगू का डंक ले रहा जान: कासगंज में महिला की मौत, अब तक 19 संक्रमित मरीज तोड़ चुके दम; चिंता में ग्रामीण

Woman dies of dengue in Kasganj due to which villagers are in panic

Agra News : डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज में जानलेवा बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। ढोलना के ग्राम मैमडी की डेंगू पीड़ित एक महिला की अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिले में बुखार व डेंगू से मौत का आंकड़ा बढ़कर 19 पर पहुंच गया है ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण चिंतित हैं।

मैमड़ी गांव निवासी भगवान देवी (60) को 12 दिन पहले बुखार आया। बुखार आने पर परिजन उसे अथैया के एक निजी चिकित्सक के पास इलाज कराने के लिए ले गए। चिकित्सक की जांच में महिला में डेंगू की पुष्टि हुई। चिकित्सक के काफी इलाज के बाद भी महिला की हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे इलाज के लिए अलीगढ़ ले गए। 

यह भी पढ़ेंः- Agra : तलाकशुदा महिला को बंधक बनाकर लूटी आबरू, बोला- मुंह खोला तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके फेंक दूंगा

यहां रविवार देर शाम उपचार के समय महिला की मौत हो गई। गांव में डेंगू से यह दूसरी मौत है। गांव में डेंगू से दूसरी मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। तीन दर्जन से अधिक गांव में इस समय मलेरिया, डेंगू, वायरल फीवर आदि का कहर है।

यह भी पढ़ेंः- यात्रीगण ध्यान दें: उर्स मेले के लिए रेलवे चलाएगा दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन, यहां देखें स्टेशन और समय सारिणी

सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार फैलने की जानकारी मिल रही है, वहां टीमें भेजी जा रहीं हैं। बुखार से पीड़ित मरीजों की मलेरिया व डेंगू की जांच कराई जाती है। संक्रमित मिलने पर डेंगू मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जाता है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *