03

क्योंकि, जानेमन, बाबुल, सलामे-ए-इश्क, मैरीगोल्ड, सांवरिया, गॉड तुस्सी ग्रेट हो और युवराज जैसी फ्लॉप फिल्मों के बाद, जब सलमान खान के हाथ फिल्म ‘वांडेट’ लगी तो उनकी किस्मत फिर चमक उठी. फिल्म ‘वांटेड’ तो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में दे डाली थी. फिल्म ‘वांटेड’ को काफी पसंद किया गया था और दर्शकों ने जमकर अपना प्यार इस फइल्म पर लुटाया था.