डुमरी में I.N.D.I.A. उम्मीदवार बेबी देवी ने मारी बाजरी, NDA प्रत्याशी को हराया

इनपुट- अविनाश कुमार, एजाज अहमद 

गिरिडीह. डुमरी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम (Dumri By Election Results) सामने आ गया है. झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी ने बाजी मार ली है. जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ रही बेबी देवी ने वोटों से आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी को हराया है. वहीं जीत की खबर मिलने के साथ ही जेएमएम के रांची दफ्तर में कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. जेएमएम कार्यकर्ता जश्न की तैयारी में जुट गए हैं.

वहीं इससे पहले डुमरी के शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार के बीच लगातार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी. रुझानों में पहले बेबी देवी आगे चल रही थीं, वहीं उसके बाद कई राउंड तक यशोदा देवी ने बढ़त बनाए रखी थी. इंडिया गठबंधन की जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी 22वें राउंड में निर्णायक बढ़त के साथ आगे चल रही हैं. बेबी देवी को 22वें राउंड में 93306 वोट मिले थे, जबकि यशोदा देवी को 78033 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं AIMIM उम्मीदवार को 3419 वोट मिले थे.

बता दें, डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतों की गणना गिरिडीह के पचंबा स्थित बाजार समिति में हो रही थी. शुरुआत में पोस्टल बैलेट की गिनती की गयी है. वहीं उसके बाद ईवीएम से भी काउंटिंग शुरू की गयी थी. जानकारी के अनुसार वोटों की गिनती के लिए 16 टेबल बनाए गए थे जबकि मतगणना कुल 24 राउंड में पूरी हुई.

बता दें कि गिरिडीह के डुमरी उपचुनाव के लिए  एक ओर जहां एनडीए ने आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए पूरे दमखम के साथ प्रचार किया था, वहीं दूसरी ओर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के कई मंत्रियों ने अपनी पार्टी के कैंडिडेट बेबी देवी को जिताने के लिए पूरा दम लगा दिया था. डुमरी विधानसभा सीट पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई है. दरअसल, यह चुनाव कई मायनों से ऐतिहासिक रहा है, क्योंकि यह पहली बार है जब दो महिला उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.

Tags: Giridih news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *