- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver Deepfake, Government, Sim Card, Internet, Video Streaming, Hdfc
नई दिल्ली36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर डीपफेक वीडियो से जुड़ी रही। डीपफेक को लेकर सरकार नए नियम ला रही है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को बताया कि 7-8 दिनों में नए IT नियम नोटिफाई किए जाएंगे।
वहीं, अब जल्द ही बिना सिम कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन के मोबाइल पर वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। इसके लिए डायरेक्ट-टू-मोबाइल ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी की 19 शहरों में ट्रायल शुरू किया जाएगा।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज बुधवार (17 जनवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- मैक्सपोजर का IPO बंद होगा। इसका इश्यू प्राइस 31 से 33 रुपए है।
- टाटा मोटर्स देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV पंच EV लॉन्च करेगी।
- टेक कंपनी सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज S24 लॉन्च करेगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. डीपफेक के खिलाफ 7 दिन में नए नियम लाएगी सरकार : सोशल मीडिया फर्म्स पर एक्शन लिया जा सकेगा, कल सचिन का डीपफेक वीडियो आया था
डीपफेक को लेकर सरकार नए नियम ला रही है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार, 16 जनवरी को बताया कि 7-8 दिनों में नए आईटी नियम नोटिफाई किए जाएंगे। उन्होंने डीपफेक पर 2 बैठकें कीं। नए आईटी नियमों में गलत सूचना और डीपफेक को लेकर बड़े प्रावधान हैं। सभी के लिए इसका पालन करना अनिवार्य है, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले 23 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि ‘डीपफेक लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है।’ केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने डीपफेक के खतरे और इसकी गंभीरता को स्वीकार किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. बिना सिम कार्ड और इंटरनेट के होगी वीडियो स्ट्रीमिंग : 19 शहरों में ‘डायरेक्ट-टू-मोबाइल’ ब्रॉडकास्ट टेक्नीक का जल्द होगा ट्रायल
अब जल्द ही आप बिना सिम कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन के अपने मोबाइल पर वीडियो स्ट्रीम कर सकेंगे। इसके लिए डायरेक्ट-टू-मोबाइल (Direct-to-mobile) ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी पर काम किया जा रहा है।
इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट सेक्रेटरी अपूर्व चंद्रा ने मंगलवार को एक ब्रॉडकास्ट समिट में कहा कि D2M एक डोमेस्टिक टेक्नीक है। जल्द ही 19 शहरों में इसका ट्रायल किया जाएगा और इसके लिए 470-582 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को रिजर्व किया जाएगा। हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों से इस संबंध में बात की जा रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. अगले 3-5 साल में 1300 से ज्यादा ब्रांच खोलेगा HDFC : Q3FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट 33.54% बढ़कर ₹16,372 करोड़ रहा, NII 23.9% बढ़ी
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC के अगले 3 से 5 साल में 1300 से ज्यादा ब्रांचेस खोली जाएंगी। HDFC बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने इसके बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा,’ पिछले 12 महीनों में HDFC की 908 ब्रांच और पिछली तिमाही यानी Q3FY24 में 146 ब्रांच खोली गई हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के अंत तक देश में बैंक की कुल 8,091 ब्रांचेस हैं।’ इसके साथ ही HDFC बैंक ने आज यानी 16 जनवरी को Q3FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. टाटा मोटर्स का मार्केट कैप ₹3 लाख करोड़ के पार : इतनी वैल्यू वाली टाटा ग्रुप की तीसरी कंपनी बनी, शेयर ने भी नया हाई बनाया
टाटा मोटर्स 3 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार करने वाली ग्रुप की तीसरी कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप कंबाइन रूप से टाटा मोटर्स के ₹2,73,985 करोड़ और टाटा मोटर्स DVR के ₹27,940 करोड़ मार्केट कैप से हुआ है।
इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टाइटन ने 3 लाख करोड़ के मार्केट कैप का आंकड़ा पार कर चुके हैं। टाटा मोटर्स के शेयर में मंगलवार (16 जनवरी) को 1.11% की बढ़त देखने को मिल रही है। इससे पहले कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर ने आज 827 के आंकड़े को छूकर अपना 52 वीक हाई भी बनाया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा ₹11 लाख शुरुआती कीमत में लॉन्च : मिड साइज SUV में ADAS सहित 70+ सेफ्टी फीचर मिलेंगे, किया सेल्टोस से मुकाबला
हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दी है। दक्षिण कोरियाई कार मेकर कंपनी ने न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा को लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया है।
ये 7 वैरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX (O) में आएगी। इसमें ग्राहकों को 6 सिंगल-टोन और एक ड्यूल-टोन रंग का विकल्प मिलेगा और इनमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल बिल्कुल नया है। कंपनी कार को 10 जनवरी को ऑफिशियली अनवील किया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…