डीजे की धुन, बार बालाओं का डांस और शराब का नशा, फिर अंधेरा होते ही बड़ा कांड

गया. बिहार के गया जिले में डीजे की धुन पर बार बालाओं के संग शराब के नशे में ठुमके लगाना कई लोगों को महंगा पड़ा गया. दरअसल गया में कुछ लोग शराब के नशे में डीजे की धुन पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे. इसी दौरान किसी तरह पुलिस को खबर मिली और पुलिस टीम मौके पर रेड मारने पहुंच गयी. वहीं पुलिस के पहुंचते ही ठुमके लगा रहे लोगों ने पुलिस पर ही रोड़ेबाजी शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार रोड़ेबाजी और फायरिंग कर हमला करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें, गया पुलिस पर रविवार की देर रात पुलिस पर हमला करने के आरोप में 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें तीन शराब के नशे में भी पाए गए. इस रोड़ेबाजीमें कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई थी. मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघड़ीताड छट्टू बिगहा का मामला है. सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने सिविल लाइन थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी.

अंधेरा कर शुरू कर दी फायरिंग

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि शब-ए-बारात की देर रात छट्टू बिगहा के रविदास टोला में पुलिस को सूचना मिली कि नर्तकियों के साथ डीजे की धुन पर तेज आवाज में शराब के नशे में लोग डांस कर रहे हैं. इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां मौजूद रहे लोगों ने जेनेरेटर का लाइन काट दिया जिसके बाद अंधेरा हो गया और भीड़ में से पुलिसकर्मियों पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जबकि उसके द्वारा फायरिंग भी की गई थी.

बुलाए गए अतिरिक्त पुलिस बल

इस मामले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. वहीं जब अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया और छापेमारी की गयी तो इसमें कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान तीन लोग शराब के नशे में भी पाए गए थे. पुलिस के अनुसार जो भी लोग इसमें शामिल हैं उसे भी पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Crime News, Gaya news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *