हाइलाइट्स
डीग में अवैध खनन से ढहा पहाड़
मलबे में दबने से 1 मजदूर की हुई मौत
3 डंपर और एक पोकलेन मशीन भी दब गई मलबे में
दीपक पुरी.
डीग. डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में नांगल क्रेशर जोन में अवैध खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. वहां पहाड़ गिरने से नीचे काम कर रहे एक डंपर चालक की मौत हो गई, जबकि 1 मजदूर और 2 डंपर चालक सहित मशीनरी का सामान मलबे में दब गया. यहां जिस जगह अवैध खनन किया जा रहा था वहां काफी गहराई होने के कारण अचानक से एक साथ पूरा पहाड़ भरभराकर नीचे आ गया. इससे नीचे काम कर रहे मजदूर और 3 डंपर सहित एक पोकलेन मशीन भी पहाड़ के नीचे दब गई.
जानकारी के अनुसार खनिज विभाग और रॉयल्टी संचालक की मिलीभगत से स्थानीय खनन माफियाओं द्वारा यह अवैध खनन किया जा रहा था. इसी दौरान रविवार शाम को यह बड़ा हादसा हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा- तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक डंपर चालक को बाहर निकाला एवं 2 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां लंबे समय से अवैध खनन खनन किया जा रहा है. लेकिन खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए अब तक कोई कवायद नहीं की गई.
पहले भी हो चुकी है 2 लोगों की मौत
पिछले साल अक्टूबर के महीने में नांगल क्रेशर जोन में ही अवैध खनन के दौरान विस्फोट करने से पहाड़ गिर गया था जिसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना के बाद 8 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद दोनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया था. दोनों मृतक हरियाणा के रहने वाले थे. इसके अलावा मलबे में दबे डंपर, पोकलेन मशीन और अन्य सामान को कई दिनों की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला जा सका था.
अवैध खनन को लेकर साधु- संत कर चुके हैं आंदोलन
गौरतलब है कि बीते साल जुलाई महीने में डीग जिले के पपोसा गांव में चल रहे अवैध खनन को लेकर 500 से ज्यादा साधुओं ने बाबा हरिबोल दास के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया था. आंदोलन के दौरान एक साधु ने खुद को आग के हवाले करने का प्रयास किया था. साधु- संतों का कहना था कि कामां पहाड़ी ब्रज क्षेत्र का अहम हिस्सा है, इसलिए इन पहाड़ियों से लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है. इसके अलावा कई जानकारों का मानना है कि इस ब्रज क्षेत्र में भगवान कृष्ण ने अपनी लीलाएं की थीं.
.
Tags: Bharatpur News, Illegal Mining, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 19:40 IST