नीरज कुमार/बेगूसराय : बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के कारण लोग हलकान हैं. कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से कम हो गई है. ऐसे में स्कूली बच्चों का हाल ठंड में बेहाल है. ठंड और कोहरे के चलते बेगूसराय जिले में कई बच्चों को ठंड लगने की शिकायत सामने आई है. हालांकि सोमवार से कुछ स्कूली बच्चों को राहत मिलने की खबर सामने आई है. ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बेगूसराय के डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
आदेश में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का हवाला देते हुए बताया गया हैं कि लगातार पछुआ एवं उत्तर-पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. जिसके प्रभाव से न्यून्तम तापमान 10 डिग्री से कम रहने की संभावना है. इसके फलस्वरूप जिले में शीत लहर की स्थिति बन सकती है. जिले में बढ़ते ठंढ़ एवं शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उसके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
16 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत बेगूसराय जिले के सभी निजी, सरकारी विद्यालयों जिसमें प्री स्कूल एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों सहित में वर्ग-8 तक के सभी कक्षाओं के शैक्षणिक गतिविधियों को 16 जनवरी तक प्रतिबंधित कर दी गई है. हालांकि इस दौरान प्रैक्टिकल एवं बोर्ड परीक्षा का विशेष कक्षाओं का संचालन होगा.
वर्ग 9 से 12 की कक्षाओं के टाइमिंग में हुआ बदलाव
फिलहाल सोमवार से जिले के सभी स्कूल जिसमें वर्ग 9 से 12 की कक्षाओं का संचालन हो रहा है. वह स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित किया जाएगा. जबकि वर्ग 9 से 12 तक के छात्रों के लिए संचालित विशेष कक्षा, प्रायोगिक परीक्षा भी अनिवार्य रूप से होगी, लेकिन इस दौरान शिक्षकों को राहत नहीं मिली है. शिक्षकों को अपने स्कूल में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बने रहना होगा.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 22:37 IST