गुलशन कश्यप/जमुई. जिले की डायल 112 की टीम को त्वरित कार्रवाई करने के लिए पूरे बिहार में तीसरा स्थान मिला है. शहर के बोधवन तालाब में एक युवक को खुदकुशी से तुरंत बचाने के लिए जमुई पुलिस की डायल 112 टीम को यह रैंक दिया गया है. दरअसल प्रेम प्रसंग में धोखा खाने वाले एक युवक के द्वारा खुदकुशी का प्रयास किया जा रहा था. जिसे डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बचा लिया. पुलिस अगर 10 सेकंड भी लेट हो जाती है तब उस युवक की जान नहीं बच पाती.
इसी मामले में तुरंत एक्शन करने को लेकर बिहार पुलिस के द्वारा जारी रैंकिंग में जमुई को तीसरा स्थान दिया गया है.
गणतंत्र दिवस पर कर रहा था आत्महत्या का प्रयास
इसी साल बीते 26 जनवरी को जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस को लेकर झूम रहा था, वहीं जमुई के बोधवन तालाब स्थित एकलव्य कॉलेज रोड निवासी प्रदीप कुमार का सबकुछ खत्म होने के कगार पर आकर खड़ा हो गया था. जवान बेटे ने अपनी जिंदगी खत्म करने की ठान ली और खुद को कमरे में बंद करके आत्महत्या का प्रयास करने लगा. इसी बीच युवक के पिता ने पुलिस को फौरन इसकी जानकारी दी. डायल 112 पर फोन करके सब कुछ बताया और मदद मांगी.
गेट तोड़कर अंदर घुसी पुलिस, और बचाई जान
डायल 112 की टीम बिना समय गंवाए एक्शन मोड में आ गयी और फौरन एकलव्य कॉलेज मोड, वार्ड नंबर 23 स्थित प्रदीप कुमार के घर पहुंच गयी. जहां उनका बेटा कुणाल भारती (27 वर्ष) कमरे में खुद को बंद करके आत्महत्या करने जा रहा था. वह फंदे पर लटक कर जान देने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने फौरन कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर फंदे पर लटक रहे युवक को नीचे उतारा. युवक की जान बच गयी.
मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया था, युवक ने बताया कि वो प्रेम प्रसंग के एक मुद्दे को लेकर परिजनों से नाराज थे. कुछ विवादों के कारण परेशान था और आत्महत्या करने जा रहा था. लेकिन पुलिस ने उसकी जिंदगी बचा ली.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 18:43 IST