अनुज गौतम/सागर: हीरा नगरी पन्ना में जल्द ही डायमंड का बाजार सजने जा रहा है. यहां तीन दिन तक हीरा खरीदारों का मजमा लगा रहेगा. उथली खदानों से प्राप्त 286.41 कैरेट हीरे (156 नग) की 21 से 23 फरवरी तक नीलामी की जाएगी, जिनकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
करीब 1 साल बाद हो रही इस नीलामी में कई नायाब हीरे शामिल किए जाएंगे. इनकी बोली एक करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. इनमें 11.88, 9.99, 8.01 और 7.90 कैरेट वाले हीरे आकर्षण का केंद्र होंगे. पन्ना की उथली हीरा खदानों से मिलने वाले हीरों की नीलामी सरकार की ओर से कराई जाती है.
बोली के पहले प्रदर्शनी
हीरा कार्यालय के अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि हीरे की नीलामी के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. हीरा नीलामी में दो तरह की प्रक्रिया अपनाई जाती है, जिसमें पहले जो भी हीरे नीलामी में रखे जाएंगे, उनकी प्रदर्शनी लगाई जाती है, ताकि व्यापारी उनको अच्छे से देख-परख लें. इसके बाद नीलामी शुरू की जाती है, जो सबसे बड़ी बोली लगाएगा हीरा उसी का हो जाएगा. काफी समय बाद हो रही हीरों की नीलामी से अच्छा राजस्व प्राप्त होने की संभावना है.
20 फीसदी राशि तत्काल जमा करनी होगी
नीलामी में भाग लेने वाले व्यापारियों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. रजिस्ट्रेशन में 5 हजार रुपये जमा किए जाते हैं. इसके बाद जब हीरे की नीलामी शुरू होती है और जो सबसे बड़ी बोली लगाकर हीरा खरीद लेता है, उसे तत्काल हीरे की 20% राशि अदा करनी होती है. ऐसा नहीं होने पर वह बोली निरस्त कर दी जाती है. अगर आपने 20% राशि देकर हीरा खरीद लिया है तो 30 दिन के अंदर बाकी की 80% राशि जमा करनी पड़ती है.
.
Tags: Local18, Mp news, Panna news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 09:15 IST