सत्यम कुमार/भागलपुर. नए साल में इस बार सिल्क की ग्रीटिंग्स अपनों को भेजें. इसपर डाक विभाग के द्वारा एक अच्छी पहल की गई है. दरअसल, आपको बता दें कि डाक विभाग ने नववर्ष पर कुछ नया किया है. नववर्ष पर अपने मेहमानों को शुभकामनाएं देने के लिए नए तरह की ग्रीटिंग्स को तैयार किया गया है. इसमें सबसे खास यह है कि भागलपुर के सिल्क के कतरन से ग्रीटिंग्स तैयार किया गया है. यह 60 से 80 रुपये में आपको पोस्ट ऑफिस में मिल जाएगा.
इसको लेकर डाक विभाग के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि इस साल कुछ नया किया जाए. इसी क्रम में यहां के सिल्क के कतरन के बारे में पता चला. मुझे बताया कि ये कतरन बेकार पड़ जाते हैं. हम लोगों ने विचार किया इसके कतरन को जमा किया जाए. तभी इसके कतरन को जमाकर और ग्रीटिंग्स तैयार किया जा रहा है. ये ग्रीटिंग्स महिलाएं तैयार कर रही है. इसको लेकर उन्होंने बताया कि इससे महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. साथ ही भागलपुर के सिल्क को पहचान भी मिल रही है. यहां के बेकार पड़ने वाले स्थल के कपड़े का काम भी हो जा रहा है.
नए साल के स्वागत के लिए जोधपुर तैयार, भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक, बॉलीवुड सिंगर से सजेगी रात
पहचान के साथ धरोहर को भी लोग जानेंगे
चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने आगे बताया कि हम लोग कोशिश करेंगे कि सिल्क के कतरन से यहां की लोकल आकृति इस पर उकेरी जाए. जिससे सिल्क को तो पहचान मिलेगी ही, यहां के धरोहर को भी लोग जान पाएंगे. आपको बता दें कि हाल ही में डाक विभाग के यहां के गरुड़ वाले लिफाफे भी निकाले हैं. जिससे गरुड़ को संरक्षित करने में मदद मिल रही है. लोग गरुड़ के बारे में डाक विभाग के माध्यम से जान भी रहे हैं.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, New Year Celebration
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 22:02 IST