राहुल दवे/इंदौर: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्लास इंदौर के डाकघर में देखने को मिल रहा है.यहां अनोखी डाक प्रदर्शनी आयोजन किया गया है जो श्री राम पर आधारित है. भगवान के विभिन्न स्वरूप और मुद्राओं में टिकट यहां देखने को मिल रही है.
एमपी के इंदौर में जीपीओ में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से संबंधित डाक टिकट एवं विशेष आवरण प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में इंदौर के वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट ओम प्रकाश केडिया द्वारा प्रभु श्री राम पर जारी डाक टिकट का प्रदर्शन किया गया है.इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े कई प्रसंग इस प्रदर्शनी में टिकटों के माध्यम से बताए गए हैं, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
टिकटों में दिखाई जटायु की पीड़ा
यह प्रदर्शनी इसलिए भी खास है, क्योंकि सभी टिकट रामायण और भगवान राम पर आधारित हैं, जिसमें भारत में पहला रामायण आधारित डाक टिकट, भगवान श्री राम का दशावतार रूप, राम-लक्ष्मण जटायु की पीड़ा आदी आकर्षण का केंद्र है. अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन यानि 22 जनवरी तक यह प्रदर्शनी लगी रहेगी. वहीं प्रदर्शनी देखने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक का है और यह प्रदर्शनी पूरी तरह से निशुल्क है.
पहली बार देखें ऐसे टिकट
प्रदर्शनी में हर वर्ग और हर उम्र के लोग आ रहे हैं. इस प्रदर्शनी को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह है, वह इसलिए भी है, क्योंकि आज के मोबाइल और इंटरनेट के युग में डाक टिकटों का उपयोग बहुत ही कम लोग जरूरी कार्य होने पर ही करते हैं. अनेक वाले लोगों में अनेक तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहली बार रामायण और भगवान श्रीराम पर आधारित डाक टिकट देखें हैं. यह प्रदर्शनी पूरे शहर में चर्चा का विषय भी बनी हुई है.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 10:31 IST