डग्गामार बसों पर हुई कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में डीएम के आदेश पर परिवहन विभाग की ओर से अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर एक से 11 दिसंबर तक 276 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें 40 बसें, 14 वैन और 222 व्यावसायिक वाहन शामिल हैं। 10 बसें, आठ वैन और 30 व्यावसायिक वाहनों को सीज किया गया है। अभियान के दौरान आठ स्कूल वैन का भी चालान किया गया है।
एक महीने में यातायात नियम तोड़ने के मामलों में 226 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किए गए हैं। तीन बार से ज्यादा चालान के मामलों में भी नवंबर में 90 से ज्यादा लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता ने बताया कि 15 दिसंबर से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू हो रहा है। इस दौरान वाहनों में रिफलेक्टर लगाने, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।