पुलिस पार्टी को देखकर पांचों लड़के खड़े होकर भागने लगे तो घेरा देकर पांचों लड़कों को पकड़ा व यहां बैठने का कारण पूछा तो पांचों ने बताया कि हम यहां पर आज चिड़ावा मे स्टेशन रोड़ वाले एसबीआई बैंक में डकैती करने की योजना बना रहे थे। अचानक आप यहां आ गये तो हम यहां से उठकर भागने की कोशिश की। पकड़े गए पांचों लड़कों की तलाशी में एक लकड़ी का डंडा जिसके एक सिरे पर लोहे का आधा गोल दातेदार चक्र लगा।
Source link