43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिवाली के मौके पर शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ के दो नए पोस्टर्स आउट हुए। शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों पोस्टर शेयर किए। पहले पोस्टर में शाहरुख स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके पीछे तापसी पन्नू और सरदार की भूमिका में विक्रम कोचर भी दिखे। बगल में साइकिल में ‘हैप्पी दिवाली’ का बोर्ड लगाए और गले में नोटों की माला पहने अनिल ग्रोवर भी नजर आए। पीछे इमिग्रेशन सर्विस, ओवरसीज के ऑफिस भी दिख रहे हैं।

शाहरुख खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- बिना ऐसी फैमिली के कैसे होगी दिवाली और कैसे होगा नया साल। असली मजा तो साथ चलने, साथ रुकने, और साथ ही सेलिब्रेट करने में है। ‘डंकी’ की पूरी दुनिया ये उल्लू के पट्ठे हैं।
‘डंकी’ के दूसरे पोस्टर में शाहरुख अपनी टीम के साथ क्लास रूम में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सभी किरदारों ने हाथों में IELTS की किताब पकड़ी हुई है। बता दें, IELTS अंग्रेजी भाषा का टेस्ट होता है। खास तौर पर अगर कोई अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अंग्रेजीभाषी देशों में जाना चाहता है, तो उसके लिए ये टेस्ट पास करना बहुत जरूरी हो जाता है। पोस्टर में पीछे लगे ब्लैक्बोर्ड में ‘यह नया साल अपनों के नाल’ लिखा हुआ है।

कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होगी फिल्म
शाहरुख खान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म की कहानी उन लोगों से प्रेरित है जो विदेश से अपने घर और अपने देश वापस लौटना चाहते हैं। इस जबरदस्त कॉमेडी-ड्रामा वाली फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है।
ये पहली बार है जब राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान साथ काम कर रहे हैं। हिरानी संजू, PK, 3 इडियट्स और मुन्ना भाई सीरीज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
शाहरुख खान के जन्मदिन पर फिल्म का ‘ड्रॉप 1’ रिलीज किया गया
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर फिल्म ‘डंकी’ का ‘ड्रॉप 1’ आउट किया था। ‘ड्रॉप 1’ में फिल्म के सभी प्राइमरी कैरेक्टर्स को दिखाया गया था। फिल्म में SRK ‘हार्डी’ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं वीडियो में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी के किरदार से भी रूबरू कराया गया था। ‘डंकी’ इस क्रिसमस पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।