हाइलाइट्स
खेत ठाकुर का, बैल ठाकुर का मामले पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान.
राजद जान बूझकर सामाजिक विद्वेष फैलाने को दिलवाती है ऐसे बयान.
जातिगत ध्रुवीकरण करवाने का राजद का सोचा समझा प्लान-प्रशांत किशोर.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. RJD नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा के संसद में कविता पाठ पर बिहार में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिला आरक्षण बिल पर संसद में चर्चा के दौरान उनकी ‘ठाकुर साहब’ कविता को समाज में विद्वेष फैलानेवाला बताया जा रहा है. इसको लेकर राजद के भीतर ही खेमेबंदी हो गई है और राजपूत जाति के कुछ नेताओं ने मनोज झा के इस कविता पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया जा रहा है. अब इसको लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजद का सुनियोजित प्लान बताया है.
प्रशांत किशोर ने सवालिया लहजे में कहा, ये कैसे संभव है कि उनका मंत्री बयान दे रहा है और तेजस्वी यादव को पता नहीं है? पीके ने आगे कहा, ये सब पार्टी वाले कराते हैं कि आप बयान दीजिए कि समाज में विद्वेष बढ़े, आपस में मारपीट हो, आपस में झगड़ा-लड़ाई हो, वाद-विवाद हो, पत्रकार भी उसी में पड़ जाए. मूल विषय जो है, पढ़ाई का, विकास का, रोजगार का, वो हाशिए पर चला जाए.
प्रशांत किशोर ने कहा, अपने नेताओं को, अपने मंत्रियों को भी सलाह देनी चाहिए, सबसे पहले खुद मानना चाहिए, फिर भी उन पर कार्रवाई नहीं होती है. खुद ही ये लोग बयान दिलवाते हैं, ताकि समाज में आपस में पोलराइजेशन हो, हिन्दू-मुस्लिम हो, अगड़ा-पिछड़ा हो और उसी पर ये लोग रोटी सेंकते हैं और राजनीति करते हैं.
बता दें कि बिहार की राजनीति में एक बार फिर जाति का मुद्दा अहम होता जा रहा है. मनोज झा के ‘ठाकुर साहब’ नाम की इस कविता पाठ पर इतना विवाद बढ़ा कि अब इसमें राजनीतिक रूप से भी अलग तरह की खेमेबंदी होने लगी है. राजद के भीतर भी खेमा बंट गया तो भाजपा, लोजपा और जदयू ने भी विरोध का बिगुल बजा दिया. इसी विरोध के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मनोज झा का समर्थन कर दिया है.
हम सेक्युलर के नेता और बीजेपी के सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने बयान में कहा, मनोज झा के बयान से सहमत हूं. उसमें कहीं कोई बात नहीं उठनी चाहिए. लोग अपनी जाति का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं, लेकिन मनोज झा ने सही कहा है. मांझी ने यहां तक कह दिया है कि वह इस मुद्दे को लेकर भाजपा से भी बात करेंगे.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Caste politics, Jitan ram Manjhi, Prashant Kishore
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 15:03 IST