ठगी की शिकार महिला ने किया कुछ ऐसा, ठगों ने जोड़ लिए हाथ, तत्काल लौटाए पैसे, आप भी जान लें तरीका

मुंगेर. मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड के जानकी नगर पंचायत क्षेत्र के मिल्की चक एक नंबर गांव की रहने वाली मधुमिता कुमारी किसी काम में बिजी थीं. उनका बेटा मोबाइल चला रहा था. बेटा इंस्टाग्राम चला रहा था. इसी बीच, बेटे ने इंस्टाग्राम पर 5 हजार रुपये में एड देखा. फिर क्या, उसने तुरंत ही एड स्क्रीन पर दिए गए नंबर को डायल करके ऑर्डर लगा दिया. इस संबंध में मधुमिता ने बताई कि साइबर ठगों ने 5 हजार रुपये लेने के बाद भी फोन नहीं दिया और धीरे-धीरे चार बार में 27348 अकाउंट पर मंगवा लिए और फिर मोबाइल बंद कर लिया. फोन बंद होने पर मधुमिता के परिवार को ठगी का अहसास हुआ.

ये भी पढ़ें :तालाब में हुई खुदाई, मिला कुछ ऐसा, 6 दिन से डेरा डाले हैं 3 विभाग के अफसर, टस से मस नहीं हुए ग्रामीण

मधुमिता मुंगेर के लाल दरवाजा में स्थित साइबर थाना गईं और थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन के पास जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. मधुमिता ने साइबर थाने के अलावे ऑनलाइन एनसीआरपी पोर्टलपर भी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद ठगों पर साइबर पुलिस का दबाव बढ़ने लगा. बढ़ते दबाव के कारण 12 फरवरी को जो हुआ, वह कोई सोच भी नहीं सकता. ठगों ने मधुमिता के खाते में 27,348 वापस कर दिए. पैसे मिलने के बाद महिला ने शिकायत वापस ले ली.

जनवरी 2024 में हुई थी मधुमिता से ठगी
इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने बताया, ‘साइबर थाना मुंगेर में जनवरी 2024 में एक महिला मधुमिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई. मधुमिता नया रामनगर क्षेत्र की रहने वाली है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि इंस्टाग्राम पर साइबर फ्रॉड ने आईफोन बेचने का झांसा दिया और करीब 27348 रुपये की ठगी कर ली. NCRP पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर छानबीन की गई. अब महिला ने बताया है कि उसके पैसे वापस आ गए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली है.’

ये भी पढ़ें : चौराहे पर भीख मांग रही थी महिला, 45 दिन में कमाए इतने लाख रुपये, बैंक खाता देख सन्न रह गए अधिकारी

प्रभात रंजन ने कहा कि लोग जागरुक रहें और मोबाइल का इस्तेमाल सावधानी से करें. विभिन्न सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर कम कीमत पर लोक-लुभावना गिफ्ट-उपहार का कोई एड आता है तो उसके झांसे में न आएं. सही साइट पर जाकर ही ऑनलाइन खरीदारी करें. अगर किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो तुरंत NCRP पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाएं. 1930 या साइबर थाना में शिकायत दर्ज करें. उन्होंने बताया कि अपनी पहचान सुरक्षित रखें. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने की जल्दबाजी न करें.

Tags: Bihar News, Munger news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *