रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही सर्दी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में उत्तर की ओर से आने वाली हवाओं की वजह से नमी कम होगी. तापमान में गिरावट आने से कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ जाएगी. आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान कम होगा. हालांकि इसके असर से अधिकतम तापमान पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बुधवार यानी 22 नवंबर से ठंड बढ़ने वाली है. इससे आने वाले तीन दिनों में तापमान में गिरावट आएगी.
मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को उत्तर से हवा आने की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. इससे आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान कम होगा, लेकिन अधिकतम तापमान पर इसका असर कम ही पडे़गा. प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. गौरतलब है कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तापमान सबसे कम रहा. यहां न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में कमी आने वाली है. इससे अब ठिठुरन का एहसास बढ़ जाएगा. सोमवार को जहां अंबिकापुर की रात सबसे ठंडी रही, तो वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. अब आने वाले तीन दिनों में उत्तर से आने वाली हवा से ठंड बढ़ जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बीते साल की तुलना में इस साल ज्यादा सर्दी पड़ने वाली है. इस साल दिसंबर के पहले सप्ताह में ज्यादा ठंड पड़ने वाली है.
मुख्य शहरों का तापमान
छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा बदलने से मौसम में बदलाव आने वाला है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 30.02 और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तो वहीं न्यूनतम 15.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा जगदलपुर में तापमान 31 डिग्री अधिकतम 17.9 डिग्री न्यूनतम, दुर्ग में अधिकतम 30.2 और न्यूनतम 17.5 डिग्री दर्ज किया गया.
.
Tags: CG News, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 12:12 IST