ठंड में ठिठुर रहे अस्पताल के मरीज, हीटर का मजा ले रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी

गुलशन कश्यप/जमुई:- बिहार में सरकारी व्यवस्था सिर्फ कागजों पर दुरुस्त है. यहां पर योजनाएं गरीबों के लिए बनाई तो जाती हैं, पर इसका फायदा आम नहीं बल्कि खास लोग उठाते हैं. ऐसा ही नजारा जमुई के सरकारी अस्पताल में दिखाई दिया है. जमुई के सबसे बड़े अस्पताल से  हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल जमुई सदर अस्पताल में मरीज ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं, तो वहीं स्वास्थ्य कर्मी हीटर लगाकर अपनी ठंड भगाते दिख रहे हैं. यह तस्वीर आपको भी हैरान कर देगी.

मरीज के लिए लगाया गया हीटर, स्वास्थ्य कर्मी उठा रहे मजा
जमुई के सबसे बड़े सदर अस्पताल में मरीजों के लिए हीटर लगाया गया, पर उसका मजा स्वास्थ कर्मी उठा रहे हैं. मरीजों को ठंड से जूझना पड़ रहा है, जबकि अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी, पदाधिकारी से लेकर चिकित्सक तक के टेबल पर हीटर लगा हुआ है. अस्पताल के कंट्रोल रूम, ओपीडी, ऑनलाइन सेंटर, नर्स कक्ष, दवा काउंटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी के कार्यालय में ठंड से बचाव के लिए हीटर लगाया गया है.

घर से लाए कंबल द्वारा सर्दी से बच रहे हैं लोग
सदर अस्पताल में स्थिति यह है कि लोग अपने घर से लाए गए कंबलों के सहारे सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. मरीज परिजन शंकर मोदी ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 4 दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती है. लेकिन अस्पताल द्वारा एक पतला कंबल दिया गया है, जिससे सर्दी नहीं जा सकती है. उन्होंने बताया कि घर से लाए कंबलों के सहारे नवजात शिशु और उसकी मां को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. इतना ही नहीं, कई ऐसे मरीज हैं, जो अपने घर से कंबल लेकर आए हैं और वह ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल के नर्स या किसी पदाधिकारी को इस बारे में बोलने पर उनकी तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.

नोट:- यहां निकली 1100 मीटर लंबे तिरंगें के साथ शोभायात्रा, सड़क पर लगी भीड़, देखें Video

क्या कहते हैं जिम्मेवार
अभी मामले में सदर अस्पताल के प्रबंधक कार्यवाही की बात कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने बताया कि मरीज के लिए भी उनके वार्ड में हीटर लगाने की व्यवस्था की जा रही है. मरीजों को ठंड से बचाने के सभी उपाय किए जाएंगे. जल्द ही अस्पताल के विभिन्न वार्ड में हीटर लगा दिया जाएगा. अब देखना यह होगा कि पदाधिकारी के दावे कब सच होते हैं और लोगों को कब ठंड से राहत मिलती है.

Tags: Bihar News, Health News, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *