ठंड में करना है फूल की बागवानी? तो इस प्रजाति का लगाएं पौधा, यहां मिल रहे…

गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार में इन दिनों भीषण ठंड का सितम जारी है. सर्दी की वजह से फसलों को भी नुकसान हो रहा है, लेकिन आप फूलों की खेती या बागवानी करना चाहते हैं, तो इस मौसम में इस फूल की बागवानी कर सकते हैं. इसमें पिटूनिया, डायन्थस, अजेनिया, गजेनिया फूल शामिल है. यह सब कुछ फूल है जो इस भीषण ठंड में भी मिट्टी या गमले में आसानी से लगाए जा सकते हैं. इसपर विशेष जानकारी नर्सरी संचालक राम नारायण सिंह ने दी है. जिसको अपनाकर ठंड में अपने गार्डन की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.

राम नारायण सिंह आगे बताते हैं कि ठंड के कारण पर्याप्त धूप नहीं मिलने से पौधों की कई प्रजाति सूख जाती है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो सर्दियों में ही पनपते हैं. वैसे सर्दियों के मौसम में फूल-पौधे लगाना बेहद आसान है. क्योंकि इस मौसम में कोई भी पौधा काफी आसानी से बढ़ता है. यदि आप भी गार्डनिंग या फूलों की खेती का शौक रखते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. ऐसे पौधों जिन्हें आप बिना किसी परेशानी के सर्दियों के मौसम में भी लगा सकते हैं. अपने गार्डन को एक खूबसूरत लुक दे सकते हैं.

सर्दियों में लगने वाले फूलों के पौधे
फूलों की बात हो और गुलाब को भूल जाएं ये तो नामुमकिन है, गुलाब, कामनी, मोगरा, परिजात, कनेर, गुड़हल, रातरानी, आदि सभी फूलों के पौधे सर्दियों के मौसम में आसानी से लग सकते है. इन पौधों को अक्टूबर के महीने से लेकर दिसंबर जनवरी में कटिंग पौधे से उगाना काफी सरल होता है. इसके अलावा कैलेंडुला, जिसे आमतौर पर पॉट मैरीगोल्ड के रूप में जाना जाता है. ये विभिन्न रंगों पीले, गहरे नारंगी में पाए जाते हैं. पैंसी भी एक शीतकालीन फूल है. पेटुनिया सर्दियों में उगाना चाहिए, ग्रैंडिफ्लोरा, कैलेंडुला, पेटूनिया, पैन्सी, डहेलिया, नैस्टर्टियम, डेन्थस, जिनिया, अजेनिया, गजेनिया, डालिए, गुलदाउदी, बिगोनिया, क्लिंचु, सर्बिया ये सब फूल सर्दी के भीषण ठंड में भी आपके खेत और गमले में उगाए जा सकते है.

30 रुपए से लेकर 110 में मिलेगा पौधा
आरा के भोजपुर कोठी के ठीक बगल में मौजूद है श्रीराम बाग नर्सरी. जहां पर आपको ये सभी फूल 30 रुपये से लेकर 110 रुपये प्रति पीस तक मिल जाएंगे. इस नर्सरी में कोलकाता से महत्वपूर्ण फूलों को खास लोगों के लिए मंगाया जाता है. इस नर्सरी में फूल के पौधों के अलावा औषधि पौधे और सभी फलों के पौधे मिल जाएंगे.

Tags: Agriculture, Bhojpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *