ठंड में कई महीने तक नहीं चला पंखा, गर्मी आते ही सफाई करने गया शख्स, छूने से पहले ही उड़ गए होश!

सर्दी के मौसम में पंखों का इस्तेमाल बंद हो जाता है. ऐसे में उन पर धूल का जम जाना आम बात है. ऐसे में गर्मी का मौसम आने से पहले लोग उन पंखों की सफाई में लग जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ. कई महीनों से बंद पंखे को जब वो साफ करने चला तो छूने से पहले ही उसके होश उड़ गए. तुरंत उस शख्स ने संपेरा को बुलाकर इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि वो तेजी से इधर से उधर भाग रहा है.

दरअसल, शख्स जिस घर में रहता था, उसके ऊपर सीमेंट के शीट लगे हुए थे. उन्हें छोटे-मोटे जीवों के छुपने की भी जगह थी. लेकिन उसे जरा सा भी अहसास नहीं था कि वहां पर कोई खतरनाक जीव भी छुपा हो सकता है. ऐसे में वो शख्स जैसे ही पंखे को साफ करने पहुंचा, वहां फुंफकारते नजर आए नागराज. जिसे देखते ही शख्स की हालत खराब हो गई. ये कोई सामान्य सांप नहीं, बल्कि सबसे खतरनाक सांपों में शुमार कोबरा था. वो कभी लोहे की रॉड पर छुपने की कोशिश करता है तो कभी पंखे में लगे डिब्बी में.

घटना से जुड़े इस वीडियो को सर्पमित्र नीरज प्रजापत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप भी डरा हुआ लग रहा है. वो खुद को बचाने के लिए इधर से उधर घूम रहा है. नीरज ने इस सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि 31 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. सैकड़ों कमेंट्स भी आए हैं. किसी ने कहा है कि ये डरावना है, तो किसी ने लिखा है कि कैमरामैन किसी भी मोमेंट को मिस नहीं करना चाहता.

बता दें कि कोबरा के बारे में कहा जाता है कि यह दूर से ही अपने जहर को फेंक कर शिकार को अंधा कर सकता है. वहीं, जब यह किसी को काटता है, तब वह न्यूरोटॉक्सिन की मात्रा बड़ी संख्या में छोड़ता है. ऐसे में इसके द्वारा एक बार में छोड़े गए जहर से 20 लोगों की जान जा सकती है. ऐसा कहा जाता है कि हाथी भी इसके जहर से नहीं बच सकता. इसके काटने के बाद लोग आमतौर पर सांस नहीं ले पाते हैं और थोड़ी देर बाद मौत हो जाती है.

Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Shocking news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *