विशाल कुमार/छपरा. बिहार का सारण जिला भी शीतलहर की चपेट में है. अत्यधिक ठंड की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. आवश्यक काम को लेकर ही लोग घर से बाहर निकलना मुनासिब समझ रहे हैं. कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए डीएम ने स्कूल को बंद करने का निर्देश देते हुए पत्र जारी किया है. ठंड का सीधा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए सारण के डीएम अमन समीर ने नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
डीएम अमन समीर ने बताया कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा में भी कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहरी पड़ रही है. इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी के मद्देनज़र 17 से 20 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. हालांकि, 9वीं और 10वीं की कक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक संचालित होती रहेगी.
यह भी पढ़ें- Bpsc 68th Topper: UPSC में नहीं मिली थी सफलता, अब अंजली ने बीपीएससी में किया टॉप, हासिल की 7वीं रैंक
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
डीएम अमन समीर ने बताया कि बढ़ती ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसलिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत सारण जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालय, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित शैक्षणिक गतिविधियों को 20 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि, 9वीं से ऊपर की कक्षाएं संशोधित समय अनुसार ही संचालित होती रहेगी. वहीं, स्कूल में मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा को लेकर चलने वाले विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. उन्होंने बताया है कि यह आदेश 20 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Education news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 19:31 IST