ठंड के चलते हाथ और पैरों में आ रही है सूजन, तो करें यह काम, डॉक्टर से जानें इलाज

अंजली शर्मा/कन्नौज:शीत लहर और कड़ाके की ठंड से लोगों के हाथ, पैर की अंगुलियों में सूजन और लाल, नीली पड़ने की समस्या बढ़ जाती है. इससे त्वचा के मरीजों की संख्या इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रही है. ऐसे में अस्पताल के आयुष विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. ओपीडी मरीजों से फुल हो रही हैं.  पारा गिरने से सर्दी बढ़ गई है. ऐसे में लोगो को त्वचा संबंधित बीमारिया हो रही हैं. इससे ओपीडी में त्वचा मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

जिला अस्पताल के आयुष विभाग में तैनात डॉ. सैय्यद सलमान ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 150 से अधिक मरीज त्वचा संबंधित समस्याएं लेकर इलाज कराने आए . इसमें अधिकतर मरीजों को हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन, उंगलियां का लाल और नीली पड़ना, सूजी हुई उंगलियों में तेज दर्द व तेज खुजली होने की समस्या हो रही है. शनिवार को आयुष विभाग की ओपीडी में 25 मरीज इलाज कराने आए, सभी मरीजों कोबारी बारी से देखा गया मरीजों की बीमारियो से संबंधित जांचे कराकर नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई है.

ठंड में उंगलियां सूजने के कारण

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि ठंडी हवा के कारण शरीर की नस सिकुड़ने लगती है. जिसका सबसे ज्यादा असर ब्लड सर्कलेशन पर पड़ता है. हाथ-पैर में ब्लड क्लॉट होने लगता है. ऐसी स्थिति में उंगलियां लाल होने लगती है. साथ ही सूजन आने लगती हैं. यह सूजन एक वक्त के बाद इतनी ज्यादा बढ़ जाता है कि उंगलियां नीली और लाल पड़ने लगती है. डॉक्टर ने यह भी बताया कि सर्दियों में इस तरह की समस्या होना आम बात है. ऐसे में मरीजों को घबराना नहीं है लेकिन इलाज में लापरवाही भी नही करनी है. इस तरह की समस्या होने पर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाकर इलाज जरूरी है.

सूजन कम करने का तरीका 

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर शक्ति बसु बताते हैं कि अगर हाथ और पैर की उंगलियों में ठंड के कारण सूजन या खुजली हो रही है तो कंबल में कुछ देर हाथ पैर को रखें. धीरे-धीरे सामान्य तापमान में शरीर होने पर समस्या ठीक हो जाएगी. ध्यान रखें कि सीधे किसी गर्म चीज के संपर्क में न आएं. इससे समस्या बढ़ सकती है.

Tags: Health tips, Hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *