ठंड के चलते स्कूल आने वाले बच्चे पड़ने लगे हैं बीमार, फूलने लगे हैं हाथ-पैर

नीरज कुमार/बेगूसराय : बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद सभी स्कूल का संचालन लगातार जारी है. दो-तीन दिन पूर्व बिहार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने एक पत्र जारी कर सभी शिक्षा पदाधिकारियों और जिलाधिकारियों को यह निर्देश कर दिया था कि किसी भी सूरत में स्कूल में छुट्टी नहीं होगी. लिहाजा बिहार के में 20 जनवरी के बाद से मासूम के स्कूल खुले हुए हैं. कई मासूम स्कूल खुलने की वजह से विद्यालय में पढ़ने के लिए आ रहे हैं.

इस दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर में ठंड से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई, वहीं अन्य जिले में भी कई बच्चों की मौत हुई है तो कई बच्चे बीमार हैं. Local 18 टीम के पड़ताल के दौरान जो तस्वीर सामने आई है कहीं ना कहीं शासन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. बच्चों के हाथ-पैर फूल रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग है कि मानता हीं नहीं है.

ठंड में बच्चे पड़ने लगे हैं बीमार
बेगूसराय जिला के सरकारी विद्यालय में मासूम के पढ़ने के लिए उचित साधन नहीं हैं. ठंड में फर्श पर एक  जाजिम बिछाकर बच्चे कितना शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे इसका अंदाजा आप तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं. बच्चों का कहना है की पढ़ाई के दौरान ठंड लगती है. फर्श ठंडा होने की वजह से सहपाठी बीमार पड़ गए हैं और बच्चों की संख्या भी काफी कम है. मंझौल, चेरिया बरियारपुर, सदर प्रखंड के अलावा पूरे जिले के सरकारी विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए व्यवस्थाएं नहीं हैं. कई विद्यालयों से बच्चों के ठंड की सितम से हाथ-पैर फूलना शुरु हो चुका है.

लोकल 18 के तफ्तीश में उत्कर्मित मध्य विद्यालय मुर्गीफार्म में कुल उपस्थिति अटेंडेंस के महज़ 20 फीसदी बच्चे रोजाना पढ़ने के लिए आ रहे हैं इसमें कई बच्चे बीमार पड़ गए हैं. वहीं शिक्षक संघ के डॉ. मोहन कुमार ने बताया जो विभाग का आदेश है उसे आदेश का पालन करना है 9:00 बजे से 5:00 बजे हम विद्यालय में उपस्थित रहते हैं.

बच्चों के बीमार पड़ने का जिम्मेदार कौन
बेगूसराय में कोल्ड डे का सितम जारी है. इसके बावजूद बच्चे स्कूलजाने पर विवश हैं. जिले में 17 दिनों से लगातार ठंड पड़ रही है. ऐसे में 10 दिनों से लगातार कोल्ड डे चल रहा है. यही स्थित 31 जनवरी तक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार रहने वाली है. ऐसे में बीमार पड़ने वाले बच्चों की जिम्मेदार कौन होगें? क्या बेगूसराय डीएम रौशन कुशवाहा के बच्चें इस विद्यालय में बैठकर पढ़ पाएंगे ? अगर किसी बच्चे की मौत हो जाती है तो ज़िम्मेदारी किसकी होगी? ऐसे कई सवाल बेगूसराय की शिक्षा व्यवस्था को लेकर जिलेवासियों के मन में है. अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन क्या कुछ कदम उठाती है.

Tags: Bihar News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *