ठंड के चलते बस्ती के 8वीं तक के लिए स्कूल अब इस तारीख तक हुए बंद, जारी हुआ नया आदेश

कृष्ण गोपाल द्विवेदी/ बस्ती:बढ़ते ठंड में स्कूल जाने वाले नौनिहालों के लिए राहत भरी खबर है. बस्ती जिला प्रशासन ने एक बार फिर से स्कूलों को भीषण ठंड और शीतलहर के चलते बंद करने का आदेश जारी किया है. यह फैसला नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों के लिए लिया गया है. दरअसल, बस्ती जिला प्रशासन ने ठंड के मद्देनजर चौदह जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है.

जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी ने बताया कि कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के चलते समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं कक्षाओं तक के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए आज यानि 14 जनवरी तक अवकाश करने का आदेश दिया गया था. लेकिन बस्ती जनपद में बढ़ती शीत लहर और ठंडक को देखते हुए अब विद्यालयो में छुट्टी 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. यह आदेश सभी स्कूलों के लिए है और नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

19जनवरी को खुल सकते हैं स्कूल

क्लास नर्सरी से लेकर 8वीं तक के स्कूल अब 18 जनवरी  के बाद ही खुल सकते हैं. अभी स्कूलों को 18 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है. ऐसे में 19 जनवरी को ही स्कूलों के फिर से खुलने की उम्मीद है. हालांकि स्कूल तभी खोले जाएंगे, जब मौसम सामान्य होगा. अगर ठंड और कोहरे का असर बढ़ता है, तो नौनिहालों के बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए फिर से स्कूलों की छुट्टी आगे की तारीखों के लिए बढ़ाई जा सकती है.

स्कूल टाइमिंग में बदलाव

बस्ती जनपद के सभी 9वीं से 12वीं तक की सभी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. अब नौवीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही संचालित किए जा सकते हैं.

Tags: Hindi news, Local18, School closed, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *