ट्रॉफी जीतो, ले जाओ BMW और रु. करोड़, यह राज्य हर चैंपियन को बनाएगा करोड़पति, 3 साल वैलिड रहेगा प्लान

नई दिल्ली. ट्रॉफी जीतो और ले जाओ बीएमडब्लू कार और एक करोड़ रुपए. क्रिकेट इतिहास में शायद यह सबसे बड़ी ‘इनामी योजना’ है, जो हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) लेकर आया है. हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में मेघालय को हराकर एलीट ग्रुप में जगह बना ली है. एचसीए के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने खिताब जीतने वाली हैदराबाद टीम के लिए 10 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की. इसके अलावा हर खिलाड़ी को 50-50 हजार रुपए की बोनस राशि भी दी जाएगी.

एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव ने इसके साथ ही अपनी टीम हैदराबाद (Hyderabad cricket team) के लिए ‘करोड़पति बनने का प्लान’ भी दे डाला. राव ने कहा कि यदि उनकी टीम रणजी ट्रॉफी (एलीट) जीतती है तो हर खिलाड़ी को एक-एक बीएमडब्लू कार और टीम को एक करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक राव ने साथ ही कहा कि यह घोषणा 3 साल के लिए है. यानी अगर टीम तीन साल के भीतर खिताब जीत लेती है तो उस पर यह ‘इनामी योजना’ लागू होगी.

यशस्वी जायसवाल का अगला टारगेट सबसे तेज 1000 रन, चाहिए 100 से थोड़े ज्यादा रन, रांची में बन सकता है रिकॉर्ड

क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी में टीमों को 2 फॉर्मेट के तहत एलीट और प्लेट ग्रुप में रखा जाता है. प्लेट ग्रुप की विजेता टीम प्रमोट होकर एलीट ग्रुप में आती है. इसी तरह एलीट ग्रुप में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम डिमोट होकर प्लेट ग्रुप में खिसक जाती है. हैदराबाद ने इस साल प्लेट ग्रुप जीता है. इस तरह वह अब रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में एलीट ग्रुप में खेलती है.

हैदराबाद की मौजूदा टीम के कप्तान तिलक वर्मा हैं. टीम के अन्य प्रमुख खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, तन्मय अग्रवाल, रोहित रायुडू, राहुल सिंह, तन्मय त्यागराजन, रवि तेजा हैं. मोहम्मद सिराज भारतीय टीम का हिस्सा होने के कारण इस सीजन में अपनी घरेलू टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे. हैदराबाद की टीम 1938 और 1987 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है. लेकिन 37 साल से उसे खिताबी कामयाबी नहीं मिली है.

Tags: Hyderabad, Ranji Trophy

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *