शामली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शामली के थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र से पराली लेने गए युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। सुबह कोहरा ज्यादा रहने के कारण ट्रैक्टर बेकाबू होकर बिजली के खम्बे से टकरा गया, जोरदार टक्कर लगने से बिजली का खंभा टूटकर ट्रैक्टर चालक के ऊपर जा गिरा। ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्राली में बैठे उसके साथियों ने ट्रॉली से कूद कर अपनी जान बचाई। शौर शराबा होने पर आसपास के लोग जमा हो गए। वहीं युवक की मौत की सुचना गांव में मिलते ही मातम सा छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव