ट्रेन हो गई हो लेट तो घबराएं नहीं, अब स्टेशन पर ही मिलेगी A/Cरूम की सुविधा

रिपोर्ट-उधव कृष्ण


पटना. घने कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनों का परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है. तेजस राजधानी एक्सप्रेस  घने कोहरे की वजह से घंटों लेट चल रही है. शुक्रवार को दिल्ली से दरभंगा तक जाने वाली संपर्क क्रांति 10 घंटे से भी ज्यादा लेट चल रही है. वहीं, इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी और अन्य कई ट्रेनों का भी यही हाल है.  इस कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को ट्रेन का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. बीते गुरुवार को संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 13 घंटे, मगध एक्सप्रेस 11 घंटे 50 मिनट, हटिया एक्सप्रेस 08 घंटे 45 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस 03 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 15 घंटे 15 मिनट, ब्रह्मपुत्रा मेल साढ़े 07 घंटे और इंदौर पटना एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची.

ट्रेन लेट हो तो क्या करें?
ठंड की वजह से देश में ट्रेन के साथ-साथ कई फ्लाइट भी लेट चल रही है. अब यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक खास सुविधा दी है. इसमें लोग सस्ते में रिटायरिंग रूम का लाभ उठा सकते हैं. इस रूम में होटल जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार करने से अच्छा है कि आप रिटायरिंग रूम की सर्विस का लाभ उठाए

किन यात्रियों को मिलेगा इसका लाभ?
रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले रिटायरिंग रूम का लाभ केवल वही यात्री उठा सकते हैं, जिनके पास कंफर्म या RAC टिकट है. रिटायरिंग रूम में आप सिंगल बेड और डबल बेड में से कोई भी रूम सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसमें ac और non ac  दोनों की सुविधा मिलती है. यहां आप एक रूम 1 से 48 घंटे तक के लिए बुक कर सकते हैं. बता दें कि इस रिटायरिंग रूम में हर बेड का चार्ज 20 से 40 रूपये है

ऐसे उठाएं रिटायरिंग रूम की सुविधा का लाभ?
बता दें कि रिटायरिंग रूम ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है. इसके लिए आपको IRCTC  के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा. इसी पोर्टल पर आप अपनी सुविधा के हिसाब से रिटायरिंग रूम के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. बुकिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट मोड पर जाना है. पेमेंट होने के बाद आपकी बुकिंग कंफर्म कर ली जाएगी और आपके मोबाइल पर रूम नंबर और लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी.

कल कौन सी ट्रेनें रहीं लेट, देखें सूची
>>15232 गोदिंया बरौनी एक्सप्रेसः 12 घंटे लेट
>>12554 वैशाली एक्सप्रेस : 11.01 घंटा लेट
>>15708 आम्रपाली एक्सप्रेस : 11.37 घंटा लेट
>>12566 बिहार सपंर्कक्रांति: 14.56 घंटा लेट
>>12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस : 02.31 घंटा लेट
>>13020 बाघ एक्सप्रेस : 01.15 घंटा लेट
>>02563 क्लोन एक्सप्रेस : 13.34 घंटा लेट
>>02564 क्लोन एक्सप्रेस : 14.26 घंटा लेट
>>02569 क्लोन एक्सप्रेस : 05.35 घंटा लेट
>>02570 क्लोन एक्सप्रेस : 20.03 घंटा लेट

Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *