विकाश पाण्डेय/सतना.दीपावली का त्यौहार नजदीक है. ऐसे में ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के संख्या सामान्य दिनों की तुलना कई गुना बढ़ गई है. इसलिए यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा कारणों से रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस हरकत में है. नियम विरुद्ध यात्रा करने वालों पर न्यायोचित दंडात्मक कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अगर आप भी दीपावली के लिए ट्रेन से अपने शहर लौट रहे हैं तो भूल कर यह गलती न करें अन्यथा अर्थदंड के साथ – साथ आप को 3 साल तक की जेल भी हो सकती है.
ट्रेन में यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ एवं विस्फोटक सामग्री के साथ यात्रा करना न सिर्फ खतरनाक और जान लेवा हो सकता है, बल्कि यह एक दंडनीय अपराध भी है. यात्रा के दौरान ऐसा करता पाए जाने पर आरपीएफ द्वारा रेल अधिनियम 1989 की धारा 164 के अंतर्गत आपपर करवाही की जा सकती है जिसमे आप को 3 साल की सजा हो सकती है इतना ही नहीं 1 हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है.
यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हो सकते है
त्यौहारों को देखते हुए स्टेशनों में इस प्रकार के अभियान के तहत रेलवे द्वारा विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ ही साथ स्टेशनों पर उपलब्ध एनाउंस सिस्टम से भी यात्रियों को ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करने संबंधी चेतावनी दी जाती है. निषेध पदार्थों का परिवहन ना सिर्फ आप के लिए बल्कि ट्रैन में यात्रा करने वाले समस्त यात्रियों के लिए खतरनाक और जान लेवा साबित हो सकता है.
इन निर्देशों का रखें ख्याल
1. यात्री ट्रेन सफर में ज्वलनशील प्रदार्थ एवं विस्फोटक पदार्थों जैसे गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, पटाखे आदि के साथ यात्रा न करें. ऐसा करते पाए जानें पर करवाश तक की सजा है.
2. वेंडरों के द्वारा असुरक्षित तरीके से ले जा रही जलती सुगड़ी आदि देखे जाने पर भी इसकी जानकारी तुरंत ड्यूटीरत टीटीई एवं आरपीएफ आदि को दे.
3. ट्रेनों एवं स्टेशनों आदि सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान नहीं करने की शक्त हिदायत धूम्रपान करते पाए जानें पर धारा 167 के तहत 100 से 500 का जुर्माना होगा.
4. जल्द आग पकड़ने वाले समानों जैसे माचिस, लाइटरआदि जैसे समानों को अपने साथ यात्रा में न रखें.
5. कोच में दिये गए बिजली के समानों एवं स्विच बोर्ड पे किसी तरह की छेड़छाड़ न करें इन सभी का उपयोग रेलवे की गाइडलाइन द्वारा ही करें.
स्टेशनों में चल रही है रेलवे पुलीस की मुस्तैदी सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ख्याल इसलिएदी गई गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखें ताकि आप को यात्रा दौरान समस्याओं का सामना न करना पड़े.
.
Tags: Local18, Mp news, Satna news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 11:47 IST