ट्रेन में भीड़ को देखकर ना हों परेशान छठ पर्व में इन ट्रेनों से आ सकते बेगूसराय 

नीरज कुमार/बेगूसराय : लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. खासकर छठ पूजा में बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. इसको लेकर भारतीय रेल हर साल पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है.

इस बार भी लोगों की सुगम यात्रा को लेकर लगातार पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि बिहार के बेगूसराय जिला आने के लिए यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यहां पांच ट्रेनों को स्टॉपेज दिया गया है. ऐसे में आप इन ट्रेन का टिकट लेकर बेगूसराय आ सकते हैं.

इन पांच ट्रेनों को दिया गया ठहराव

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या-05980 न्यू तिनसुकिया-गोरखपुर स्पेशल 16 नवंबर को न्यू तिनसुकिया से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.यह स्पेशल ट्रेन अब बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर के रास्ते चलायेगी. वहीं गाड़ी संख्या-05979 गोरखपुर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल 17 नवंबर को गोरखपुर से 20.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 09.15 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर के रास्ते जाएगी. जबकि गाड़ी संख्या-08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को पुरी से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी के रास्ते चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या-08420 जयनगर-पुरी स्पेशल 17 नवंबर को जयनगर से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे पुरी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी के रास्ते जाएगी.

उधना-न्यू जलपाईगुड़ी अनारक्षित स्पेशल में भी लें सकते हैं टिकट

गाड़ी संख्या-09015 उधना-न्यू जलपाईगुड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर को उधना से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरेे दिन 08.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुर, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया के रास्ते जाएगी. वहीं स्पेशल ट्रेन चलाई जाने के बाद भी यात्रियों की शिकायतें कम नहीं हो रही है. यात्रियों का आरोप है की ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल नहीं है. वहीं आप तस्वीरों में भीड़ देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस परिस्थिति में लोग छठ पर्व मनाने के लिए घर पहुंच रहे हैं.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *